नीतीश बाबू ! शराब की खेती देखनी हो तो आ जाइए छपरा ; क्यारी बनाकर होती है यहां शराब की खेती

नीतीश बाबू ! शराब की खेती देखनी हो तो आ जाइए छपरा ; क्यारी बनाकर होती है यहां शराब की खेती

CHHAPRA DESK – बिहार में शराबबंदी को मखौल साबित करने के अनेक वीडियो और भट्ठी धवस्त करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जिसका जीता जागता उदाहरण जिले में जहरीली शराब से मौत का खेल है. अब ताजा मामला भारी मात्रा में शराब बनाए जाने की फैक्ट्री एवं भट्टी संचालन को लेकर आया है. इसे आप यों समझ लें कि यहां शराब की खेती हो रही है. यह तस्वीर और वीडियो कुछ ऐसा ही बयां कर रहे हैं.

नीतीश बाबू ! अगर आपको यह सब कुछ देखना हो तो चले आइए छपरा, लेकिन समाधान यात्रा लेकर नहीं एक जासूस बनकर. ताजा मामला जिले के अवतारनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलुआ टोला से सामने आया है. यहां खेतों की क्यारी में तस्करों द्वारा फसल की जगह केमिकल में जावा और फास सड़ाकर शराब बनाया जाता है. जिसके बाद उसे भट्ठी पर चुलाई शराब बनायी जाती है. उत्पाद विभाग की छापेमारी में इसका खुलासा हुआ है.

शराब कारोबारियों की ओर से फसल की तरह क्यारी बनाकर उसमें शराब को सड़ने के लिए रखा गया था. मद्यनिषेध विभाग द्वारा देसी शराब को जब्त कर नष्ट कर दिया गया. विनष्ट किए गए शराब की मात्रा 35000 हजार लीटर बतायी गई है. जबकि 400 लीटर निर्मित देशी शराब को नदी में बहा दिया गया है. इतनी भारी मात्रा में शराब की जब्ती और विनष्ट करना मद्य निषेध और उत्पाद विभाग की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़