पटना के नर्सिंग होम संचालक का किडनैप कर अपहर्ता ला रहे थे छपरा ; पटना पुलिस की सूचना पर मुक्त कराया गया नर्सिंग होम संचालक ; तीन अपहर्ता गिरफ्तार

पटना के नर्सिंग होम संचालक का किडनैप कर अपहर्ता ला रहे थे छपरा ; पटना पुलिस की सूचना पर मुक्त कराया गया नर्सिंग होम संचालक ; तीन अपहर्ता गिरफ्तार

CHHAPRA DESK – पटना से एक नर्सिंग होम संचालक का अपहरण कर छपरा लाने के क्रम में डेरनी थाना पुलिस ने पटना पुलिस से प्राप्त सूचना के आधार पर उसे थाना अंतर्गत सूतिहार गांव के समीप से बरामद कर लिया है. बताते चलें कि पुलिस ने इस दौरान जहां अपहृत नर्सिंग होम संचालक को मुक्त कराया, वहीं तीन अपहर्ताओं को भी गिरफ्तार किया गया है. जिनका मुख्य सरगना छपरा जिले के परसा थाना क्षेत्र निवासी संदीप कुमार बताया गया है.

बताते चलें कि संदीप कुमार के द्वारा पटना कंकड़बाग से किसी नर्सिंग होम संचालक का अपहरण अपने साथियों के संग मिलकर किया गया था. जिसके बाद वे लोग उसे स्विफ्ट डिजायर कार से छपरा ला रहे थे. उसी बीच पटना पुलिस के द्वारा लोकेशन के आधार पर इस बात की सूचना डेरनी थाना को दी गई कि अपराधी नर्सिंग होम संचालक का अपहरण कर कार से ले जा रहे हैं.

इस सूचना के बाद डेरनी थाना पुलिस चौकस हो गई और जगह-जगह चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. उसी बीच सुतिहार मोड़ के समीप स्विफ्ट डिजायर कार आती दिखाई दी, जिसे रोकने के बाद मामला खुल गया और पुलिस ने अपहरण गिरोह के मुख्य सरगना संदीप सहित तीन अपहर्ताओं को गिरफ्तार कर नर्सिंग होम संचालक को मुक्त कराया.

वहीं पटना पुलिस भी डेरनी थाना पहुंची, जिसके बाद अपहृत नर्सिंग होम संचालक एवं तीनों अपहर्ताओं को उनके हवाले कर दिया गया. इस मामले में सारण एसपी धूरत शायली सावलाराम के द्वारा बताया गया कि पटना पुलिस की गुप्त सूचना के आधार पर अपहृत नर्सिंग होम संचालक को मुक्त कराकर तीन अपहर्ताओं को गिरफ्तार कर पटना पुलिस के हवाले किया गया है.

Loading

26
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़