पुत्र की हत्या के बाद भी पिता के सिर पर था हत्या का भूत सवार ; परिवार वाले बोलते तो जाती और भी जाने

पुत्र की हत्या के बाद भी पिता के सिर पर था हत्या का भूत सवार ; परिवार वाले बोलते तो जाती और भी जाने

CHHAPRA DESK – सारण जिले के नगरा ओपी अंतर्गत का अफौर गांव में पुत्र के सिर में गोली मारकर उसकी हत्या करने वाले हत्यारे पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उस समय उसके सिर पर हत्या का भूत सवार था. अगर परिवार वाले रोकते तो वह उन्हें भी गोली मार सकता था. गिरफ्तार हत्यारे पिता के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस एवं एक खोखा भी बरामद किया है.

हत्यारा पिता खैरा थाना क्षेत्र के नगरा ओपी अंतर्गत अफौर गांव निवासी नागेंद्र साह उर्फ बनारस साह बताया गया है. पुस्तक की कर्मों के द्वारा बताया गया कि उसे स्थानीय थाना क्षेत्र के मझवलिया गांव निवासी आनंद कुमार के द्वारा हथियार दिया गया था. इस सूचना के बाद पुलिस ने तत्काल आनंद को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है.

गिरफ्तार पिता के द्वारा हत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया गया है. विदित हो कि बीती देर रात्रि नागेंद्र साह उर्फ बनारस साह के द्वारा अपने 25 वर्षीय ज्येष्ठ पुत्र सोनू कुमार के सिर में गोली मार चसकी हत्या कर दी गई थी. गोली की आवाज सुनकर घरवाले और पट्टीदार वहां पहुंचे तब तक उसका पिता फरार हो गया था. इस घटना के बाद परिवार सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया. इस घटना के बाद पुलिस ने 12 घंटे के अंदर हैं उसे गिरफ्तार कर लिया.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़