CHHAPRA DESK – छपरा जिले के नगरा ओपी अंतर्गत गंडकी नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई, जिसका शव मंगलवार को नदी से बरामद किया गया. मृतक की पहचान नगरा ओपी क्षेत्र के नट टोली निवासी इब्राहिम नट के 45 वर्षीय पुत्र फुटी नट के रूप में की गई. नदी से शव बरामद होने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
इस दौरान परिजनों ने बताया कि फुटी नशे का आदी था. बीते दिन पुलिस टीम के द्वारा गांव में रेड किया गया था. उसी समय भागने के क्रम में पैर फिसलने के कारण गंडकी नदी में गिर गया था. जिसके कारण डूब डूबकर उसकी मृत्यु हो गई थी. खोजबीन के बाद आज उसका शव नदी से बरामद किया गया. वहीं इस घटना के बाद घर वालों में रोना पीटना लगा हुआ है