CHHAPRA DESK – प्यार में अगर गिरगिट का असर आ जाए तो वह भी रंग बदलने लगता है. जैसा कि आज देखने को मिल रहा है. जी हां! ऐसा ही एक मामला सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर गांव से सामने आया है. जहां प्रेमी पति से शादी के 4 महीने बाद ही प्रेमिका का मन भर गया और उसने पहले प्रेमी पति के दरवाजे पर ही पुराने प्रेमी से शादी रचा ली. हुआ यूं कि उस युवती का दो लड़कों के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था.
अपनी मर्जी से उसने एक प्रेमी के साथ 4 महीने पहले शादी रचा ली. लेकिन, दूसरे प्रेमी से भी उसका संबंध टूट नहीं हो सका और पति के गांव में ही वह अपने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर प्यार के गीत गाने लगी. जो कि, गांव वालों और उसके पति को भी नागवार गुजरा. लेकिन उसके सिर पर दूसरे प्रेमी का भूत सवार था. वहीं पति-पत्नी के बीच महिला के प्रेमी के सामने आने के बाद हंगामा मच गया. अंततः हंगामें के बीच ग्रामीणों की पहल पर पति के दरवाजे पर ही महिला की उसके दूसरे प्रेमी के साथ शादी करा दी गई. शादी के समय महिला और कथित प्रेमी दोनों के परिजन भी मौजूद रहे.
पहली शादी भी प्रेम विवाह में हुई थी
मढौरा के मिर्जापुर निवासी ऑटो चालक विश्वजीत भगत का गाड़ी चलाने के दौरान बख्तियारपुर के चंपापुर की रहने वाली आरती कुमारी से चार माह पहले प्यार हो गया. बाद में प्यार परवान चढ़ने पर दोनो ने दो महीने पहले शादी रचा ली थी. शादी के बाद दोनो राजी खुशी एक साथ रह भी रहे थे. शादी के दो माह में ही दोनो के बीच अभिराज नामक एक अन्य युवक की एंट्री हो गई. मोकामा बख्तियारपुर निवासी अभिराज आरती का पूर्व का प्रेमी बताया जा रहा है. पूर्व प्रेमी अभिराज अपनी प्रेमिका से मिलने रविवार की रात में आरती के ससुराल मिर्जापुर पहुंच गया.
आरती भी अपने प्रेमी से मिलने घर से निकल कर प्रेमी के पास पहुंच गई. गांव वालो ने उनको छुपकर मिलते देख लिया और दोनो को पकड़ लिया. प्रेमी प्रेमिका को इस तरह तरह से पकड़े जाने के बाद गांव में हंगामा मच गया. जल्दी ही लोगों का जमवारा लग गया. सुबह होने पर ग्रामीणों ने दोनों के परिजनों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद ग्रामीणों ने आरती और उसके पहले प्रेमी अभिराज की शादी करा दी और वह भी उसके पहले प्रेमी पति के दरवाजे पर.