Chhapra Desk- सारण जिला के कोपा थानान्तर्गत मोटरसाईकिल चोरी गिरोह के 04 सदस्यों को 02 मोटरसाईकिल, 03 मोबाईल एवं चोरी के 02 टैक्टर के बैट्री के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों के निशानदेही पर चोरी के अन्य 04 मोटरसाईकिल को बरामद कर जलालपुर थानान्तर्गत चोरी के 02 कांडों का सफल उदभेदन किया गया. बता दें कि जिला के कोपा थानान्तर्गत बरेजा गांव में बीती रात्रि एक चिमनी भट्ठा से दो चोर ट्रैक्टर का बैट्री चोरी करके भाग रहे थे.
तत्पश्चात चिमनी भट्ठा पर कार्य करने वाले कर्मियों एवं ग्रामीणों के सूचना पर कोपा थाना पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल पर तत्क्षण पहुंचकर तत्परता से कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों के सहयोग से बैट्री चोरी करके भाग रहे 02 व्यक्तियों को पकड़ा गया. पूछ-ताछ एवं तलासी के क्रम में पकड़ायें हुए व्यक्तियों की पहचान जलालपुर थाना क्षेत्र के रूसी गांव निवासी विशाल प्रसाद, एकमा थाना क्षेत्र निवासी अंशु मांझी के रूप में की गई.
वहीं उनके पास से 02 मोटरसाईकिल, 03 मोबाईल एवं चोरी किये हुए 02 ट्रैक्टर के बैट्री को बरामद कर इन्हें गिरफ्तार किया गया. पूछताछ एवं अनुसंधान के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि ये लोग मोटरसाईकिल चोरी करने का काम करते है. तत्पश्चात उनके निशानदेही पर सारण जिला के जलालपुर थानान्तर्गत कांड सं0-281/ 22 का उद्भेदन करते हुए चोरी किये गए 04 मोटरसाईकिल को रिविलगंज थानान्तर्गत ग्राम सिरीसिया कोपा थानान्तर्गत कोपा चट्टी एवं एकमा थानान्तर्गत इण्डियन ऑयल पेट्रोल पम्प के पास से बरामद कर इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई.
जिनमें कोपा थाना क्षेत्र के कोपा गांव निवासी जितेन्द्र यादव एवं मांझी थाना क्षेत्र के मानपुरा गांव निवासी सुजीत कुमार के रूप में की गई.गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के द्वारा उक्त कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार की गई है, जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया. छापेमारी टीम में कोपा थानाध्यक्ष पुअनि अजीत कुमार के साथ थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.