महाजनसंपर्क अभियान के लिए बनियापुर में जुटेंगे भाजपा के केंद्रीय मंत्री सहित कई दिग्गज नेता

महाजनसंपर्क अभियान के लिए बनियापुर में जुटेंगे भाजपा के केंद्रीय मंत्री सहित कई दिग्गज नेता

CHHAPRA DESK – महाजनसंपर्क अभियान के अन्तर्गत महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के बनियापुर प्रखंड के कन्हौली हाई-स्कूल में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया है. 17 जून को 2 बजे दिन में होंने वाले विशाल जनसभा की तैयारियों की समीक्षा एवं दिशा निर्देश महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल स्वयं कर रहे हैं. महाराजगंज लोकसभा के संयोजक उमेश तिवारी, सह संयोजक महामंत्री विवेक कुमार सिंह, चैतेंद्रनाथ सिंह, महामंत्री धर्मेंद्र साह एवं शत्रुघ्न भगत तथा रामाशंकर शांडिल्य ने बताया कि तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं.

वहीं सांसद ने बताया कि जनसभा ऐतिहासिक होगी. इसमें महाराजगंज एवं सारण के सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी गण एवं नेतागण मौजूद रहेंगे. नेताओं के आने से कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. जनसभा के मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री गिरीराज सिंह , पूर्व केन्द्रीय मंत्री आर सी पी सिंह, केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, पूर्व मंत्री जनक चमार शामिल होगे तथा जिले के अध्यक्ष एवं पूर्व अध्यक्षगण, विधायक गण, नेतागण, सभी कार्यकर्ता, वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहेंगे.

Loading

67
E-paper