मोबाईल चोरी का आरोप लगाकर दबंगों ने विक्षिप्त दलित युवक को बेरहमी से पीटा ; पिटाई का वीडियो हुआ वायरल

मोबाईल चोरी का आरोप लगाकर दबंगों ने विक्षिप्त दलित युवक को बेरहमी से पीटा ; पिटाई का वीडियो हुआ वायरल

CHHAPRA DESK- सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के पचरौर गांव में एक विक्षिप्त दलित युवक पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर दबंगों ने जमकर पिटाई कर दी. मामला संज्ञान में आया जब पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. वायरल वीडियो में यह साफ दिखाई पड़ रहा है कि उस युवक का हाथ पैर पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई की जा रही है और वह दर्द से चिल्ला रहा है.

दबंग उस युवक की बेरहमी से पिटाई करते रहे और आस पास के लोग तमासबीन बन देखते रहे. जब से आरोपियों ने यह समझ लिया की यह अब अधमरा हो गया तो स्थानीय चौकीदार को सूचित करते हुए मोबाईल चोरी का आरोप लगाकर युवक को तरैया थाना को सौप दिया.

पीड़ित की पहचान पट्टी पचरौर निवासी भोला दास के 20 वर्षीय पुत्र डोमन दास उर्फ मिथुन दास के रूप में हुई है. मामला का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित के पिता भोला दास रविवार की सुबह तरैया थाना पहुंचकर पुलिस को अपनी आप बीती सुनाई. पीड़ित के पिता ने पुलिस को बताया उसका पुत्र मानसिक विक्षिप्त है. पचरौर का एक व्यक्ति उसे घर से बुलाकर ले गया और मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर 10 से 15 आदमी के साथ मिलकर उसे बेरहमी से टांग कर पिटाई किये.

जब रात्रि तक उसका पुत्र घर नहीं आया तो खोजने गया तो एक लड़का मेरे पुत्र के पिटाई का वीडियो दिखाया और बतलाया की पिटाई करने वाले लोग तुम्हारे पुत्र को अधमरा समझ कर मोबाइल चोरी का आरोप लगा तरैया पुलिस को सौप दिया है.तब वह अपने पुत्र के विरुद्ध बेरहमी से हुए पिटाई के विरुद्ध आरोपियों पर करवाई करने और अपने साथ न्याय की गुहार लगाने थाना आया है.

Loading

15
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़