राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ( RSS ) के सेवा विभाग ने किया रक्तदान

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ( RSS ) के सेवा विभाग ने किया रक्तदान

CHHAPRA DESK- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सेवा विभाग के द्वारा रविवार को छपरा सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं सेवा विभाग के करीब दर्जनभर स्वयं सेवकों के द्वारा रक्तदान किया.

वहीं सदर अस्पताल में भर्ती 2 मरीजों को रक्त की आवश्यकता को देखते हुए स्वयं सेवकों के द्वारा उन्हें दो यूनिट ब्लड उपलब्ध कराया गया. जिससे कि उनकी जान बचाई जा सके. इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संपर्क प्रमुख अवध किशोर मिश्र ने बताया कि संघ के द्वारा सेवा भाव से अनेक काम किए जाते रहे हैं.

जिसमें एक रक्तदान शिविर का आयोजन भी है. उसी क्रम में स्वयंसेवकों के द्वारा रक्तदान किया गया है. मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह डॉक्टर सरोज कुमार सिंह, प्रवीण कुमार, अनूप कुमार, विजय कुमार, अंजनी कुमार, करण कुमार, दीपक कुमार, निशांत कुमार उपस्थित रहे.

Loading

E-paper Social