रेलवे चाइल्ड हेल्प लाईन ने बच्चों की सुरक्षा एवं अन्य विषयों पर बैठक का किया अयोजन

Chhapra Desk – पूर्वोत्तर रेलवे छपरा जंक्शन पर बच्चों की सुरक्षा को लेकर रेलवे चाइल्ड लाइन और जिला बाल संरक्षण इकाई, स्टेशन अधीक्षक, जीआरपी ए्वं आरपीएफ की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया. बैठक का आरंभ रेलवे चाइल्ड लाइन छपरा की गतिविधियों से किया गया. जिसके पश्चात बैठक के दौरान छपरा रेलवे चाइल्ड लाइन के टीम द्वारा बच्चों की सुरक्षा पर एवं बालिका के मेडिकल एवं जंक्शन पर दीवार पर पेटिंग और डिजिटल प्रचार प्रसार के लिए और अन्य कई विषयो का भी चर्चा किया गया. जिस पर सभी आधिकारीगण की आपसी सहमति जताई और कहा कि स्टेशनों पर सबसे अधिक भीड़ होती है. जिसमें हम सबको मिलकर सतर्कता दिखानी होगी. जिससे किसी भी बच्चे को कोई नुकसान ना पहुंचा पाए. रेलवे चाइल्डलाइन छपरा टीम बच्चों की सुरक्षा को लेकर 24 घंटे दिन रात सतर्क है. इस दौरान कहा गया है

इन त्योहारों के दौरान व हर समय बच्चों की सुरक्षा हेतु रेलवे चाइल्ड लाइन राजकीय रेल पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल पुलिसकर्मी की हर संभव मदद करेगी और रेलवे चाइल्ड लाइन सदस्यों के साथ स्टेशन परिसर व ट्रेनों का निरीक्षण किया जाएगा. ताकि, कोई भी बच्चा अपने आप को असुरक्षित ना महसूस करें और अगर कोई बच्चों को मुसीबत में हो तो ऐसी सूचना मिलने पर तुरंत उस पर कानूनी कार्रवाई की जाए.

बैठक के दौरान टीम अमित कुमार द्वारा बताया गया कि बच्चों की सुरक्षा के चलते प्रतिदिन नाइट और डे आउटरीच की जाती है. लोगों को भी जागरूक किया जाता है कि अगर कोई भी आपको मुसीबत में फंसा बच्चा, अनाथ, बेसहारा अपने घर से भागा हुआ, किसी के द्वारा सताया हुआ, अकेला और परेशान बच्चा दिखाई दे तो उसकी मदद के लिए चाइल्ड लाइन के निशुल्क नंबर 1098 पर सूचना दें. जिससे कि बच्चे की मदद की जा सके. मौके पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी, स्टेशन अधीक्षक, जीआरपी, आरपीएफ, रेलवे चाईल्ड हेल्प लाइन टीम रिंकी सिंह, अमित कुमार, विनोद, विकाश, शकुंतला, अभिषेक के अलवे पुलिसकर्मी एवं आधिकारीगण उपस्थित रहे.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़