वाराणसी जंक्शन पर रिमाडलिंग कार्य को ले 16 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही गाड़ियां

वाराणसी जंक्शन पर रिमाडलिंग कार्य को ले 16 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही गाड़ियां

 CHHAPRA DESK- वाराणसी जंक्शन पर रिमाडलिंग कार्य के परिप्रेक्ष्य में 16 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया जा रहा है.

मार्ग परिवर्तन

* छपरा से 21, 23, 28, 30 नवम्बर एवं 03, 05, 10 तथा 12 दिसम्बर को प्रस्थान करने वाली 12670 छपरा-पुरट्चि तलैवर डा0 एमजी रामचन्द्रन सेन्ट्रल (चेन्नई सेन्ट्रल) एक्सप्रेस वाराणसी से प्लेटफार्म सं 05 के बजाए 01 से परिवर्तित मार्ग वाराणसी-बनारस-माधोसिंह-प्रयागराज के रास्ते चलायी जायेगी.
* पुरट्चि तलैवर डॉ एम जी रामचन्द्रन सेन्ट्रल (चेन्नई सेन्ट्रल) से 19, 21, 26, 28 नवम्बर एवं 03, 05, 10 तथा 12 दिसम्बर को पुरट्चि तलैवर डा0 एमजी रामचन्द्रन सेन्ट्रल (चेन्नई सेन्ट्रल) एक्सप्रेस से प्रस्थान करने वाली 12569 पुरट्चि तलैवर डा एम जी रामचन्द्रन सेन्ट्रल (चेन्नई सेन्ट्रल) एक्सप्रेस वाराणसी से प्लेटफार्म सं. 05 के बजाए 02 से परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-माधोसिंह-बनारस-वाराणसी के रास्ते चलायी जायेगी.
* लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 17, 18, 21, 24, 25, 28 नवम्बर एवं 01, 02, 05, 08, 09 तथा 12 दिसम्बर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस वाराणसी से प्लेटफार्म सं 05 के बजाए 01 से परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-माधोसिंह-बनारस-वाराणसी के रास्ते चलायी जायेगी.
* गोरखपुर से 18, 19, 22, 25, 26, 29 नवम्बर एवं 02, 03, 06, 09, 10 तथा 13 दिसम्बर, 2022 से प्रस्थान करने वाली 12166 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस प्लेटफार्म सं. 05 के बजाए 01 से परिवर्तित मार्ग वाराणसी-बनारस-माधोसिंह-प्रयागराज के रास्ते चलायी जायेगी.
* डॉ अम्बेडकर नगर से 17, 24 नवम्बर एवं 01 तथा 08 दिसम्बर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 19305 डॉ अम्बेडकर नगर-कामख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-जफराबाद-सुल्तानपुर के रास्ते चलायी जायेगी.
* कामख्या से 20, 27 नवम्बर एवं 04 तथा 11 दिसम्बर को कामख्या से प्रस्थान करने वाली 19306 कामख्या- डॉ अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सुल्तानपुर-जफराबाद-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी.
* रक्सौल से 18, 23, 25, 30 नवम्बर एवं 02, 07, 09 तथा 14 दिसम्बर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 14007 रक्सौल-आनन्द विहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-जफराबाद-सुल्तानपुर के रास्ते चलायी जायेगी.
* आनन्द विहार टर्मिनस से 17, 22, 24, 29 नवम्बर एवं 01, 06, 08 तथा 13 दिसम्बर को प्रस्थान करने वाली 14008 आनन्द विहार-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सुल्तानपुर-जफराबाद-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी.
* रक्सौल से 20, 22, 27, 29 नवम्बर एवं 04, 06, 11 तथा 13 दिसम्बर को प्रस्थान करने वाली 14015 रक्सौल-आनन्द विहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-जफराबाद-सुल्तानपुर के रास्ते चलायी जायेगी.
* आनन्द विहार टर्मिनस से 18, 20, 25, 27 नवम्बर एवं 02, 04, 09 तथा 11 दिसम्बर को प्रस्थान करने वाली 14016 आनन्द विहार-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सुल्तानपुर-जफराबाद-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी.
* रक्सौल से 17, 24 नवम्बर एवं 01 तथा 08 दिसम्बर को प्रस्थान करने वाली 14017 रक्सौल-आनन्द विहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-शाहगंज के रास्ते चलायी जायेगी.
* आनन्द विहार टर्मिनस से, 23, 30 नवम्बर एवं 07 तथा 14 दिसम्बर को प्रस्थान करने वाली 14018 आनन्द विहार-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग शाहगंज-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी.

Loading

E-paper