विद्यालय में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने तीसरे दिन भी प्रदर्शन के बाद खोला विद्यालय का ताला

विद्यालय में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने तीसरे दिन भी प्रदर्शन के बाद खोला विद्यालय का ताला

CHHAPRA DESK – उत्क्रमित मध्य विधालय रामचक बरदहिया में ग्रामीणों के द्वारा शनिवार को बंद किया गया ताला सोमवार को खोल दिया गया. हालांकि सोमवार को भी देर तक ग्रामीण विधालय पर जमा थे और अपना विरोध जारी रखे थे. आक्रोशित रहे ग्रामीण किसी अधिकारी का विधालय पर आने का मांग कर रहे थे. बाद में बीडीओ, सीओ के विधालय पहुंचने और एसडीओ योगेन्द्र कुमार द्वारा विधालय की एचएम और ग्रामीणों को बुलाने की बात कहने पर ग्रामीण शांत हुए. ग्रामिण दिन के ग्यारह बजे के करीब विधालय का ताला खोल दिए. विधालय में ग्रामीणों का ताला बंद रहने से कुछ बच्चें विधालय आए थे जो तालाबंदी से वापस लौट गए.


सुबह से ग्रामीण भी थे इक्कठा 

शनिवार को ग्रामीणों ने विधालय में तालाबंदी की थी । इधर ग्रामीणों के इस रुख से प्रभारी एचएम  निक्की कुमारी ने बच्चों के साथ पहुंच कर एक प्राथमिकी दर्ज कराया था. इधर सोमवार को सुबह से ग्रामीण फिर से विधालय पर जमा हो गए. ग्रामीणों ने कुछ मुद्दो पर अपना विरोध जारी रखा. विधालय की एचएम निक्की कुमारी सहित अन्य शिक्षक भी विधालय पहुंचे. कुछ बच्चे भी विधालय पहुंचे थे. मौके पर स्थानीय थाना ने पहुंच कर विधालय का ताला खुलवाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीणों से सहमति नही बनने से गतिरोध बना रहा.


स्थानीय प्रतिनिधियों ने की पहल 

विधालय में तालाबंदी को लेकर वर्तमान और पूर्व पंचायत प्रतिनिधि ने भी पहुंच कर ग्रामीणों से बातचित की.ग्रामीणों से सहमति बना कर विधालय से ताला खुलवाने में पहल की. मुखिया प्रतिनिधि अमरजीत प्रसाद, पैक्स अध्यक्ष नागेन्द्र राय ने कहा कि विधालय बच्चे के पठन पाठन का जगह है. यहा स्थान किसी अनियमितता या विवाद से मुक्त होना चाहिए. शिक्षक को इसका ध्यान रखा जाना चाहिए ताकी समाज में उनकी गरिमा बनी रहे.

शिकायतों के लिए है कई माध्यम : बीडीओ 

बीडीओ सुधीर कुमार ने कहा कि ग्रामीणों से बात कर उनकी शिकायतों‌ को सूना गया है. कुछ बातों को लेकर ग्रामीण आक्रोशित थे. विधालय की एचएम शिक्षा समिति की सचिव को दरकिनार कर खाता का संचालन कर रही थी.सरकारी व्यवस्था में शिक्षा समिति को मजबूत और प्रभावी करना है. इस तथ्य को एमएम को भी बताया जाएगा. ग्रामीणों को भी बताया गया है कि तालाबंदी करके कानून को अपने हाथ में लेने का प्रयास नही करे. किसी शिकायत पर कई माध्यम है जहा से ग्रामीण निपटारा प्राप्त कर सकते है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़