ARRAH DESK – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आरा नगर इकाई द्वारा विश्वविद्यालय परिसर स्तिथ वाणिज्य विभाग के सभागार में विवेकानंद के जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप मनाते हुए संगोष्ठी का आयोजन किया गया. स्वामी विवेकानंद और मां शारदे के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ अमरेंद्र कुमार ने बताया कि विवेकानंद का विचार रहा कि भारत का महान भविष्य बनाने में सारा रहस्य संगठन में है. वहीं कार्यक्रम प्रवासी के रूप में उपस्थित प्रदेश सह मंत्री स्मृति सिंह ने कहा कि युवाओं की भागीदारी भारत को सर्वश्रेष्ठ बनाने की ओर होनी चाहिए ना कि भारत के युवाओं को नशा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ करने की जरूरत है. जिस तरह से इस देश में युवा नशा के आदि होते जा रहे हैं, यह कहीं ना कहीं चिंतनीय है और इस देश के लिए दयनीय है. हम सभी युवाओं को युवा दिवस के अवसर पर यह संकल्प लेना होगा कि भारत को श्रेष्ठ बनाने के लिए हमें नशा जैसी बीमारी को छोड़ना होगा. डां अमरीश कुमार ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा स्वामी विवेकानंद की तरह आदर्श बने.
जैसे उन्होंने धर्म सम्मेलन में राष्ट्र सर्वोपरि को लेकर उदाहरण पेश किया. वहीं नगर सह मंत्री सूर्यमणि तिवारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि देश के लिए हम सभी यह शपथ लेंगे कि हमारी भूमिका हमेशा देश हित में होगी ना कि अनहित में. कार्यक्रम का संचालन अमन राज ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन नगर सह मंत्री उमंग कुमार ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रांत कार्यकारिणी सदस्य छोटू, सिंह, प्रांत सह मंत्री राज पांडे, जिला एस एफ डी प्रमुख कौशल कुमार, अंकित, शौर्य, राज, मनीषा केसरी, मनीषा कुमारी, अंशु कुमारी, नीतीश, राजन, राहुल राय, शिवम सिंह, राहुल राज, नीतीश कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे.