CHHAPRA DESK- सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तुर्की गांव में बिजली के शॉट सर्किट से लगी आग में दो झोपड़ीनुमा घर एवं दो भुसवल जलकर राख हो गए. बताया जाता है तुर्की गांव निवासी शिवनाथ राम एवं रामजीत राम के घर के सभी सदस्य सो रहे थे. उसी दौरान बिजली के शॉट सर्किट से झोपड़ी में आग लग गई और देखते ही देखते उसने विकराल रुप धारण कर लिया.
घर मे सो रहे सदस्यों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी एवं शोर मचाया. शोरगुल सुनकर आस पास के ग्रामीण पहुंचे एवं आग बुझाने का प्रयास किया. तबतक आग ने दो भुसवल को भी अपनी चपेट में ले लिया. सूचना मिलने पर स्थानीय थाने से फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची एवं आग पर काबू पाया. हालांकि अगलगी की इस घटना में शिवनाथ राम एवं रामजीत राम के झोपड़ीनुमा घर के अलावे दोनो भुसवल पूरी तरह जलकर खाक हो गए.
जिसके बाद स्थानीय मुखिया जलेश्वर मांझी मौके पर पहुंचे एवं पीड़ित परिवारों को हरसंभव सरकारी मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया.