Chhapra Desk – भगवान शिव के विवाह उत्सव को लेकर पूरा शहर शिवमय हो चुका है. जहां शहर के नेवाजी टोला स्थित मनोकामना नाथ मंदिर में शिव विवाह को लेकर कथा मटकोर की रस्म अदा की गई. वहीं शहर के छत्रधारी बाजार स्थित श्रीरामजानकी मंदिर में भगवान शिव का तिलकोत्सव भी धूमधाम से संपन्न किया गया. इस मौके पर भगवान शिव का तिलक चढ़ाने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु बैंड बाजे के साथ श्री राम जानकी मंदिर पहुंचे. जहां उत्सवी माहौल में है फल-मूल, मिष्ठान एवं अन्य सामग्रियों के साथ भगवान शिव का विधिवत तिलक चढ़ाया गया.
इस अवसर पर भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग को बहुत ही आकर्षक ढंग से सजाया गया था. इस अवसर पर मंदिर परिसर में मौजूद महिलाओं के द्वारा तिलक गीत मांगूर की प्रस्तुति कर तिलक उत्सव को जीवंत रूप दिया जा रहा था. विधिवत तिलक चढ़ाये जाने के बाद सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया जिसका सभी भक्तजनों ने भरपूर आनंद उठाया. वहीं महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शिव विवाह शोभायात्रा से पूर्व कथा मटकोर की रस्म को लेकर शहर के मनोकामना नाथ मंदिर से बैंड बाजे के साथ जुलूस निकाला गया. जिसमें काफी संख्या में महिलाएं कथा मटकोर का गीत गाते और झूमते हुए निकली.
इस दौरान कथा मटकोर की रस्म को पूरे विधि विधान के हर्षोल्लास के साथ संपन्न किया गया. इस दौरान महिलाओं ने मंदिर परिसर एवं कथा मटकोर के स्थल पर संगीत के साथ नृत्य की प्रस्तुति की. कथा मटकोर जुलूस मनोकामना नाथ मंदिर से निकलकर मटकोर की रस्म अदायगी के बाद पुन: मनोकामना नाथ मंदिर पहुंचा, जहां शादी से पूर्व की रस्मों को विधिवत पूरा किया जा रहा है. मौके पर अरुण पुरोहित, पूर्व प्राचार्य अरुण सिंह, राकेश सिंह सहित समिति के सभी सदस्य एवं दर्जनों की संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं.