सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत के बाद सड़क जाम ; आवागमन बाधित

सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत के बाद सड़क जाम ; आवागमन बाधित

CHHAPRA DESK – सारण जिले के मशरक-मलमलिया एनएच- 227 पर देवरिया महाबीर मोड़ कछ समीप अल सुबह अज्ञात वाहन ने एक अधेड़ को धक्का मार दिया जिससे उस अधेड़ की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. हालांकि समाचार प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. स्थानीय लोगों के अनुसार वह भीख मांग कर जैसे-तैसे अपने जीवन यापन कर रहा था. दुर्घटना के बाद आवागमन बाधित हो गया.

सूचना पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. थाना पुलिस ने स्थानीय पूर्व मुखिया भुषण सिंह साधु सहित अन्य बुध्दिजीवियों से बातचीत कर सड़क जाम हटवाया और आवागमन बहाल कराया गया. थाना के एएसआई सुमन कुमार एवं एएसआई बिपिन कुमार दलबल के साथ मौके पर जमे रहे.

वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में ले अंत्य परीक्षण हेतु छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. ग्रामीण चुमन सिंह, सुरेन्द्र सिंह, मुकुल सिंह ने बताया कि मृतक भिखमंगा है. जो दिन में भीख मांग कर अपना जीवन यापन करता था. रात में इसी महावीर मंदिर में रहता था. दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकलने में सफल रहा.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़