सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन पुलिस कर्मियों एवं वाहन चालकों के लिए नेत्र जांच शिविर का किया गया आयोजन

सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन पुलिस कर्मियों एवं वाहन चालकों के लिए नेत्र जांच शिविर का किया गया आयोजन

CHHAPRA DESK – 11 जनवरी से 17 जनवरी तक चलाए जाने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन 12 जनवरी को जिला परिवहन विभाग के द्वारा नेत्र जांच शिविर का आयोजन छपरा सदर अस्पताल में किया गया. जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) जनार्दन प्रसाद एवं जिला मोटरयान निरीक्षक (एमवीआई) संतोष कुमार के नेतृत्व में परिवहन विभाग के पुलिस कर्मियों एवं अन्य वाहन चालकों का नेत्र जांच कराया गया. इस मौके पर छपरा सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर वाहन चालकों को रोककर उनके नेत्र की जांच छपरा सदर अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉक्टर संजीव कुमार के द्वारा उनका नेत्र जांच किया गया.

नेत्र जांच के दौरान डीटीओ एवं एमवीआई ने बताया कि नेत्र जांच के बाद जिन व्यक्तियों के नेत्र में दोष पाया जाएगा और उन्हें चश्मे की जरूरत होगी उनको परिवहन विभाग के द्वारा निशुल्क चश्मा उपलब्ध कराया जाएगा. बता दें कि सड़क सुरक्षा सप्ताह जागरूकता के पहले दिन जागरुकता रथ को जिलाधिकारी एवं डीटीओ के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. जिसके माध्यम से स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा आम जनमानस को जागरुक किया गया तथा प्रचार सामग्री के माध्यम से सड़क सुरक्षा के नियमों को पालन करने हेतु सलाह भी दिया गया.

Loading

E-paper Social ब्रेकिंग न्यूज़