सड़क सुरक्षा सप्ताह पर जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर डीटीओ व डीएम ने किया रवाना ; 5 लोगों को सेमेटेरियन अवार्ड से किया गया सम्मानित

सड़क सुरक्षा सप्ताह पर जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर डीटीओ व डीएम ने किया रवाना ; 5 लोगों को सेमेटेरियन अवार्ड से किया गया सम्मानित

CHHAPRA DESK- सारण समाहरणालय परिसर में आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा किया गया. कार्यक्रम में गुड सेमेरिटन के लिए चिन्हित सारण जिला के पांच व्यक्तियों को पुष्पगुछ एवं अंगवस्त्र देकर सम्मालित भी किया गया. जिसके उपरांत सड़क सुरक्षा सप्ताह (11 जनवरी से 17 जनवरी) के अवसर पर जागरुकता रथ को जिलाधिकारी एवं डीटीओ के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. जागरुकता रथ समाहरणालय परिसर से निकलकर नगरपालिका चैक, थाना चैक होते हुए राजेन्द्र स्टेडियम में समाप्त हुआ. इसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा आम जनमानस को जागरुक किया गया तथा प्रचार सामग्री के माध्यम से सड़क सुरक्षा के नियमों को पालन करने हेतु सलाह भी दिया गया. इस अवसर पर छपरा विधायक डाॅ सीएन गुप्ता, पुलिस अधीक्षक डाॅ गौरव मंगला, उप विकास आयुक्त अमित कुमार, अपर समाहर्ता डाॅ गगन, परिवहन पदाधिकारी जनार्धन कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण के अलावे अन्य गणमान्य एवं परिवहन विभाग के कर्मीगण उपस्थित थे.

सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का उद्घाटन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि इस तरह के जागरुकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा के नियमों को आम जनमानस की बीच प्रचार-प्रसार करना है. उन्होंने कहा कि जिला परिवहन विभाग द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 जनवरी से 17 जनवरी के बीच आयोजित होगा. इसके अंतर्गत जागरुकता रथ सारण जिला का भ्रमण कर सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों की विस्तृत जानकारी लोगों को देगा. जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि इस तरह की जागरुकता अभियान से सड़क दुर्घटनाओं में निश्चित रुप से कमी आएगी. वाहन चलाने वाले सभी लोगों से अपील करते हुए जिलाधिकारी के द्वारा कहा गया कि सड़क पर तेज वाहन न चलाये एवं सड़क सुरक्षा नियमों का अनुपालन अवश्य करें.

पुलिस अधीक्षक सारण डाॅ गौरव मंगला के द्वारा लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों का अनुपालन करने का आग्रह किया गया ताकि सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके. वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह में दिनांक 11 जरवरी को गलत दिशा में वाहन चालान एवं ओवरलोडिंग पर विशेष जांच होगी, 12 जनवरी को वाहन चालकों का नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन होगा एवं रिपलेक्टिव टेप, इन्श्योरेन्स एवं फिटनेस पर विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा. 13 जनवरी को एनसीसी, स्कूल, काॅलेेेज के छात्र-छात्राओं द्वारा स्लोग्न, भाषण एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन होगा एवं एनएच पर विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा.

14 जनवरी को ऑटो, ट्रक एवं बस डाईवर का रिफ्रेसर ट्रेनिंग होगा. 16 जनवरी को फस्ट एड पीएचटी का प्रशिक्षण एवं एमवी ऐक्ट के प्रावधानों के अनुसार ड्राईविंग ट्रेनिंग स्कूल की जांच एवं प्रशिक्षण होगा एवं 17 जनवरी को कला जत्था एवं नाट्य संस्थानों के द्वारा जिला के महत्वपूर्ण स्थलों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगों का जागरुक किया जाएगा एवं एमवी ऐक्ट के प्रावधानों के अनुसार हेमलेट, सीट बेल्ट, वाहन चालन के दौरान वाहन का प्रयोग पर सघन जाँच होगी. इसके अलावे नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन, महाविधालयों में सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रतियोगिता का आयोजन, वाहन चालक प्रशिक्षण, माइकिंग के माध्यम से सड़क सुरक्षा जागरुकता, वाहन विशेष जांच अभियान के अलावे इस सत्र में गुड सेमेरिटन (अच्छे मद्दगार व्यक्ति) से संबंधित प्रावधानों एवं नियमों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा.

इन लोगों को गुड सेमेटेरियन सम्मान से किया गया सम्मानित

गुड सेमेरिटन के लिए सम्मानित व्यक्तियों में दाउदपुर थाना क्षेत्र के बेलदारी गांव निवासी पप्पु राय, दरियापुर थाना क्षेत्र के सज्जनपुर गांव निवासी अशोक कुमार साह मांझी थाना क्षेत्र के मांझी बहोरन गांव निवासी मनोज कुमार सिंह, रेवलगंज थाना क्षेत्र के नटवर सिमरिया गांव निवासी साबिर खाॅ, एवं कोपा थाना क्षेत्र निवासी अजमतुल्लाह खाॅ शामिल है. इन सभी गुड सेमेरिटन के द्वारा सड़क दुर्घना में घायल व्यक्ति को ससमय अस्पताल पहुंचाया गया था, जिससे उन व्यक्तियों का ससमय इलाज हो पाया.

Loading

E-paper