सड़क हादसे में एक बच्चा समेत दो व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने रौंदा ; मौत के बाद परिजनों में कोहराम

सड़क हादसे में एक बच्चा समेत दो व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने रौंदा ; मौत के बाद परिजनों में कोहराम

CHHAPRA DESK – छपरा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बच्चा समेत दो व्यक्ति की मौत हो गई. बच्चे की मौत जहां उपचार के क्रम में छपरा सदर अस्पताल में हुई है वहीं एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है. मृत बच्चा छपरा जिले के तरैया थाना क्षेत्र के बगही गांव निवासी संतोष राउत का 5 वर्षीय पुत्र बचन लाल बताया गया है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह बच्चा अपने दोस्तों के साथ गांव में चल रहे अष्टयाम देखने गया था. जहां से वापस लौटने के क्रम में किसी अज्ञात बाइक वाले ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं दुर्घटना के बाद चालक बाइक लेकर भाग निकला. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने बच्चों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले गये. जहां उसे गंभीर स्थिति में बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया.

छपरा सदर अस्पताल में उपचार के क्रम में उसकी मौत हो गई. जिसके बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. वहीं दूसरी घटना में बीती रात्रि मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गांव में किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई.

मृतक की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गांव निवासी बृजकिशोर ठाकुर के 31 वर्षीय पुत्र विनोद कुमार ठाकुर के रूप में की गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. वहीं परिवार वाले रोते पीटते मौके पर पहुंचे और इस मामले में अज्ञात वाहन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई.

जिसके बाद मशरक थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजनों को सुपुर्द किया गया है.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़