CHHAPRA DESK – छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत बाईपास रोड फोरलेन पर सड़क हादसे में एक महिला की मौत मौके पर हो गई. वहीं बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृत महिला की पहचान गड़खा थाना क्षेत्र के इटवा श्रीरामपुर गांव निवासी धनेश्वर राय की 45 वर्षीय पत्नी मंजू देवी के रूप में की गई. वही बाइक चला रहे युवक की पहचान उसके पड़ोसी रामहित महतो के 50 वर्षीय पुत्र लाल बहादुर के रूप में की गई, जो कि छपरा में नेटवर्किंग का काम करते हैं.
घटना के संबंध में घायल युवक लाल बहादुर ने बताया कि वह नेटवर्किंग का काम करता है अपने पड़ोसी मंजू देवी को बाइक पर बैठाकर शहर किसी कार्य से आ रहा था. तभी अनियंत्रित बाइक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया. जिसके कारण बाइक पर बैठी वह महिला फेंका गई और गिरने के बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
वहीं इस दुर्घटना में बाइक चला रहा युवक लाल बहादुर भी घायल हो गया. आनन-फानन में दोनों को छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां जांच उपरांत चिकित्सकों ने मंजू देवी को मृत घोषित कर दिया. वहीं लाल बहादुर का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. वहीं सूचना के बाद महिला के घर वालों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है.