सड़क हादसे में गंभीर भारतीय स्टेट बैंक के सर्विस मैनेजर की रुबन अस्पताल में हुई मौत

सड़क हादसे में गंभीर भारतीय स्टेट बैंक के सर्विस मैनेजर की रुबन अस्पताल में हुई मौत

CHHAPRA DESK- भारतीय स्टेट बैंक शामकौरिया में कार्यरत 40 वर्षीय सर्विस मैनेजर की मौत पटना के रुबन अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई. बता दें कि सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें पटना के रुबान अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मृत बैंक कर्मी सुनील कुमार ने दो महीने पहले ही बैंक में कार्य भार संभाला था और बच्चों की पढ़ाई के लिए परिवार को मढौरा में रखे हुए थे. बीते दिन वह बैंक से छुट्टी के बाद देर शाम बाइक से मढ़ौरा स्थित अपने किराए के मकान जा रहे थे.

तभी गोविंदापुर गांव के पास डबरा नदी पर बने पुल के टर्निंग पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गहरे खाई में पलट गई. जिसके बाद गंम्भीर स्थिति में स्थानीय स्तर पर इलाज के बाद उन्हें पटना के रुबन अस्पताल ले जाया गया था, जहां उनकी मौत उपचार के क्रम में हो गई. स्थानीय लोगों तथा बैंक कर्मियों ने बताया कि गोविंदापुर स्थित डबरा नदी पर बना ऊंचा पुल जानलेवा है. पुल के दोनों तरफ टर्निंग पर गहरे गढ्ढे हैं. जिससे वहां आए दिन दुर्घटनाएं होते रहती हैं. वहीं इस दुर्घटना के बाद बैंक कर्मी की पत्नी, 10 वर्षीय पुत्र तथा 7 वर्षीया पुत्री का रो-रो कर हाल बेहाल है. उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनकी मौत के बाद बैंक कर्मियों ने मंगलवार को दो मिनट का मौन रखकर मृतात्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की.

वहीं ब्रांच मैनेजर राजीव रंजन रवि, क्षेत्र अधिकारी राकेश कुमार, बैंक कर्मी रविशंकर, महेश राय, प्रदीप कुमार झा, अवधेश कुमार, प्रदीप श्रीवास्तव, राजीव रंजन कुमार, अर्जुन कुमार, शिक्षक नेता अशोक कुमार यादव, ओम प्रकाश गुप्ता, सुरेंद्र राम, मुनीलाल राय व अन्य ने परिजनों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की तथा शोक संतप्त परिजनों का ढ़ाढ़स बंधाया.

Loading

Accident E-paper