CHHAPRA DESK – सारण जिले के मशरक मुख्यालय अवस्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में लगातार कुव्यवस्था एवं लूट खसोट का पंचायत प्रतिनिधियों की शिकायत के बाद त्वरित एक्शन लेते हुए शुक्रवार को एसडीओ मढ़ौरा योगेंद्र कुमार ने सीएचसी का गहन निरीक्षण किया. अस्पताल पहुंचते ही एसडीओ मरीज पंजीयन काउंटर, दवा वितरण काउंटर, इमरजेंसी, आउटडोर पहुंचे. हर जगह अव्यवस्था का आलम था. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा गोपाल कृष्ण सहित कई चिकित्साकर्मी अनुपस्थित थे. इमरजेंसी एवं आउटडोर की बदइंतजामी देख पदाधिकारी भौचक रह गए.
उन्होंने मौके पर मौजूद चिकित्सक को व्यवस्था में बदलाव लाने को कहा. मशरक अस्पताल को रेफर अस्पताल की जगह प्राथमिक चिकित्सा एवं मरीजों के समुचित देखभाल करने या फिर विभागीय कारवाई के लिए तैयार रहने को कहा. महिला वार्ड में मरीजों से भोजन को लेकर एसडीओ ने पूछा तो मरीजों ने भोजन नहीं मिलने की बात कही. इस पर एसडीओ ने जानना चाहा कि किस आउटसोर्सिंग के जिम्मे यह व्यवस्था है जिसे लेकर अस्पताल प्रबंधन कुछ भी जानकारी नहीं दे पाया. जिस पर जांच के बाद कारवाई की बात कही. अस्पताल में बदहाल शौचालय एवम पेयजल की व्यवस्था नहीं होने से पदाधिकारी काफी नाराज हुए.
अस्पताल गेट पर बेवजह लगे वाहन को लेकर सुरक्षा प्रहरी की क्लास लगाई. पत्रकारों से बात करते हुए एसडीओ ने बताया कि अस्पताल में अव्यवस्था एवम अराजकता का माहौल है. जिसमे व्यापक सुधार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. सुधार नहीं होने पर प्रभारी सहित संबंधित स्वास्थकर्मियो एवम आउट सोर्सिंग के खिलाफ कारवाई के लिए विभाग को प्रतिवेदित किया जायेगा. बताते चले कि अस्पताल में अव्यवस्था को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों एवम रोगी कल्याण समिति द्वारा शिकायत की गई थी.