सारण एसपी ने पानापुर, तरैया एवं मशरक थाना के औचक निरीक्षण के क्रम में ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित ; कर्तव्य के प्रति लापरवाह पुलिसकर्मियों पर की गई स्पष्टीकरण की कार्रवाई

सारण एसपी ने पानापुर, तरैया एवं मशरक थाना के औचक निरीक्षण के क्रम में ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित ; कर्तव्य के प्रति लापरवाह पुलिसकर्मियों पर की गई स्पष्टीकरण की कार्रवाई

CHHAPRA DESK – सारण पुलिस अधीक्षक ने पानापुर थाना का वार्षिक निरीक्षक किया. निरीक्षण के क्रम में पानापुर थाना के हवलदार सहित डीएपी गार्ड का उच्च स्तरीय टर्न आउट एवं अच्छा कमाण्ड के लिए पुरस्कृत किया गया तथा थाना पर उपस्थित सभी चौकीदारों का चौकीदारी परेड लेकर उन्हे उनके कर्तव्यों के बारे में बताते हुए कर्तव्यों के निर्वहन संबंधि आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. तत्पश्चात थाना पर उपस्थित थानाध्यक्ष, पानापुर थाना एवं अंचल पुलिस निरीक्षक, मशरख अंचल सहित सभी पुलिस पदाधिकारीयों/ कर्मियों को निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन, अपराध नियंत्रण, विधि-व्यवस्था संधारण एवं कांडो के गुणवत्तापूर्ण त्वरित निष्पादन एवं वांछितों की गिरफ्तारी तथा पूर्व के कांड में प्राप्त कुर्की/वारंट का तामिला कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया.

साथ ही छठ पर्व 2022 के अवसर पर थानाध्यक्ष को स्वंय छठ घाटों का निरीक्षण कर विशेष सर्तकता हेतु सभी प्रकार के सुरक्षात्मक कार्रवाई करने एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु जगह-जगह पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति के अलावा मोटरसाईकिल पेट्रोलिंग, चौकीदार की प्रतिनियुक्ति करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. निरीक्षण के दौरान थाना भवन/परिसर, पुलिस पदाधिकारी/बल के आवासीय बैरेक का भ्रमण कर साफ-सफाई/रख-रखाव हेतु आवश्यक निर्देश देने के उपरांत थाना के सभी अभिलेखो एवं पंजीयों की जंच की गई. जंच के दौरान अभिलेखो व पंजीयों के संधारण में मिली त्रुटियों के सुधार हेतु कई निर्देश दिया गया. पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु प्रभावकारी गस्ती करने एवं मद्यनिषेध कानून के अनुपालन सहित अन्य विभागीय कार्यो के संबंध में कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा आगंतुको का विशेष ध्यान रखते हुए थानाध्यक्ष सहित थाने में उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को आगंतुको के साथ विनम्रता/शालीनता पूर्वक पेश आने, उनकी समस्यों को हल करने हेतु हर संभव प्रयास करने, उन्हे आवेदन लिखने के लिए पेपर और पेन की आपूर्ति करने, बैठने के लिए उचित व्यवस्था करने, उनके साथ भाषा का सही प्रयोग करने तथा उनके पीने के लिए पानी की व्यवस्था करने हेतु सख्त निर्देश दिया गया.

साथ ही वाहन जंच के क्रम में वृद्ध/लाचार/बिमार व्यक्तियों तथा रेल/हवाई यात्रा एवं आवश्यक/आपातकालीन कार्य के लिए जाने वाले व्यक्तियों को अनावश्यक अधिक समय तक रोक कर उनका समय बर्बाद न करने तथा संदिग्ध, ट्रिपल लोडिंग एवं तेज गति से वाहन चलाने वाले व्यक्तियों को सघन जंच कर आवश्यक विधि-सम्मत कार्रवाई करने हेतु दिशा-निर्देश दिया गया. पानापुर थाना के निरीक्षक के पश्चात उनके द्वारा तरैया व मशरक थाना कख भी औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में ओडी पुलिस पदाधिकारी कर्त्वय पर उपस्थित होकर अपने दायित्व का निर्वह्न करते हुए पाये गये, जिसके लिए उन्हें पुरस्कृत किया गया. साथ ही मशरक थाना का संतरी ड्यूटी पर उपस्थित पुलिसकर्मी द्वारा अपने दयित्वों का निर्वह्न अच्छी तरीके से करने के लिए पुरस्कृत किया गया तथा तरैया के थाना के संतरी ड्यूटी अनुपस्थित पाये जाने पर थानाध्यक्ष, तरैया थाना से इस संबंध में स्पष्टीकरण की मांग की गई है. पलिस अधीक्षक, सारण के द्वारा स्वयं नाम बदलकर ERSS-112 को फोन कर तरैया मोड़ आने के लिए बोला गया तो ERSS-112 तरैया द्वारा अल्प समय पर ही तैरया मोड़ पहुंच गये, जो काफी सराहनीय एवं प्रशंसनीय है. जिसके लिए पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा ERSS-112 मशरक के पूरे टीम को पुरस्कृत किया गया है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़