CHHAPRA DESK – सारण जिला क्रिकेट संघ के चुनाव में जमकर बवाल हुआ. संघ में दो फाड़ हो गये. जिसमें एक पक्ष ने चुनाव गलत तरीके से करने का आरोप लगाया. उसके बाद दोनों गुटों के बीच हाथापाई और गाली-गलौज होने लगा. देखते ही देखते बवाल हो गया. दूसरा पक्ष ने कहा कि पहले से जो संघ के अध्यक्ष है वह अपने अनुसार बिना किसी सूचना के अध्यक्ष बना लिए है. आरोप यह भी लगाया है कि गाइडलाइन के अनुसार चुनाव सार्वजनिक स्थल पर होना चाहिए लेेकिन निजी स्थल पर कराया गया है.
ऐसे में बवाल हुआ है. विरोध करने पर गाली-गलौज और जान मारने की धमकी दी गई है. इस बाबत अतुल कुमार तिवारी ने इसकी लिखित सूचना डीएम व एसपी को भी दी है. थाने में भी शिकायत दर्ज कराई है. अतुल का कहना है कि क्लब के प्रतिनिधि को सूचित नहीं किया गया था. फिर भी किसी अन्य माध्यम से जानकारी मिली तो वे सभी चुनाव स्थल पर गये. अपनी बातों को रखें. वहां पर इनकी बातों को नहीं सुना गया.
इनके पक्ष के लोगों ने कहा कि हमसभी को चुनाव की सूचना देनी चाहिए या नहीं? इस पर बात बढ़ गई और गाली-गलौज होने लगा. उसके बाद इसकी शिकायत थाने को की गई है. जिसमें अध्यक्षता कर रहे संजय सिंह पर जान मारने की धमकी लगाया गया है.
इस बावत संजय सिंह और क्रिकेट संघ की आेर से बताया गया कि ऐसा कोई बात नहीं है. कुछ लोग स्वार्थ में ऐसा करना चाहे है. चुनाव गाइडलाइन के अनुसार हुआ है. संजय सिंह ने बताया कि चुनाव में निर्विरोध इंदु कुमारी अध्यक्ष चुनी गई है. वहीं उपाध्यक्ष अमरनाथ दुबे बने है. बाकी पदों पर भी चुनाव प्रक्रिया तहत की गई है.