सारण में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दसवें चरण को शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने को लेकर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारियों ने संवेदनशील बूथों का किया निरीक्षण

Chhapra Desk – सारण जिले में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021 के अवसर पर दशम चरण के तहत जिले के अमनौर/मढौरा प्रखण्ड अंतर्गत मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने को लेकर सारण एसपी संतोष कुमार के निर्देश पर सदर डीएसपी मुनेश्वर प्रसाद सिंह, मढौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा, मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक सौरव जायसवाल पुलिस उप अधीक्षक परीक्षा मान ज्योति कश्यप मथुरा अंचल पुलिस निरीक्षक एवं मढौरा, अमनौर, गौरा, भेल्दी थानाध्यक्ष के द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल के साथ क्षेत्र के सभी संवेदनशील बूथों का निरीक्षण कर फ्लैग मार्च किया गया.

वहीं विधि-व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए अमनौर प्रखंड के अमनौर हरनारायण, धर्मपुर जाफर, अपहर, शेखपुरा, पैगा मित्रसेन, कोरेया, तरवार मदारपुर एवं मढौरा प्रखंड के ग्राम नरहरपुर, रामपुर, रसूलपुर, अगहरा, सलीमापुर, गौरा, भावलपुर, जलालपुर, विशुनपुरा, नरौनी आदि पंचायत में विभिन्न मतदान केन्द्र का भ्रमण किया गया. इस दौरान चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी/कर्मी एवं पेट्रोलिंग पार्टी/QRT को स्वच्छ, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया. भ्रमण के दौरान मतदाताओं से सम्पर्क कर उनसे समस्याओं के बारे में पूछा गया तथा भयमुक्त होकर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का अनुरोध किया गया.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़