सारण में शिविर के माध्यम से दिव्यांगजनों का 16 सितंबर तक होगा सर्वेक्षण

CHHAPRA DESK – सारण जिले के वरीय उप समाहर्ता-सह-प्रभारी पदाधिकारी सामाजिक सुरक्षा कोषांग उपेन्द्र ठाकुर के द्वारा बताया गया कि जिला के विभिन्न प्रखंडों में शिविर के माध्यम से दिव्यांगजनों का सर्वक्षण किया जाना है. एलीमको, कानपुर कि देखरेख में दिव्यांगजनों के सर्वेक्षण का कार्य तिथिवार एवं प्रखंडवार शिविर के माध्यम से किया जाएगा.  शिविर का आयोजन पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 05 बजे तक होगा. शिविर का आयोजन दिनांक 05 सितंबर को बनियापुर प्रखंड कार्यालय परिसर में, 08 सितंबर को मशरख प्रखंड कार्यालय परिसर, 09 सितंबर को लहलादपुर प्रखंड कार्यालय परिसर, 10 सितंबर को एकमा प्रखंड कार्यालय परिसर, 12 सितंबर को मॉझी प्रखंड कार्यालय परिसर, 13 सितंबर को जलालपुर प्रखंड कार्यालय परिसर, 14 सितंबर को इसुआपुर प्रखंड कार्यालय परिसर, 15 सितंबर को तरैया प्रखंड कार्यालय परिसर, 16 सितंबर को पानापुर प्रखंड कार्यालय परिसर में किया गया है. असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सारण, छपरा को निर्धारित तिथि को शिविर में चिकित्सक दल की प्रतिनियुक्ति करने का निदेश दिया गया है ताकि आवश्यकतानुसार दिव्यांगता प्रमाण-पत्र निर्गत किया जा सके. प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि दिव्यांगजनों के सर्वेक्षण हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करेंगे तथा प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के माध्यम से पंचायत सचिव एवं विकास मित्र की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु अलग से दिशा-निर्देश जारी करेंगे. सभी प्रखंड स्तरीय कर्मीगण एलीमको, कानपुर का आवश्यक सहयोग प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया है. साथ ही शिविर में कोविड-19 संक्रमण के बचाव हेतु गृह विभाग के दिशा-निर्देश के अक्षरशः अनुपालन करने हेतु एलीमको, कानपुर को अपेक्षित सहयोग प्रदान करने को कहा गया है.

Loading

31
E-paper