साले की शादी से लौट कर जा रहा था घर ; सोना चौक पर 3 बाडकों की भिड़ंत में कबाड़ी वाले की मौत शिक्षक शिक्षिका घायल

Chhapra Desk – सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोना चौक पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक साथ तीन बाइक आपस में टकरा गए. तीनों बाइक की भीषण टक्कर में बाइक सवार कबाड़ी विक्रेता की मौत मौके पर हो गई. जबकि इस दुर्घटना में शिक्षक शिक्षिका समेत चार लोग घायल हैं.

मृतक अमनौर थाना क्षेत्र के डवर छपरा गांव निवासी हमीद अंसारी का 40 वर्षीय पुत्र हसनैन अंसारी  बताया जाता है. वह पटना में कबाड़ी का दुकान चलाता था। वह अपने साले की शादी में मढौरा के मुबारक पुर आया था जहां से वापस पटना लौट रहा था. उसी दौरान अमनौर-सोनहो एसएच 73  मुख्य पथ के बीच सोना चौक के पास तेज गति में एक साथ आ रही तीन बाइक आमने सामने से टकरा गई.

तीनो बाइक की जबरदस्त टक्कर से जहां हसनैन की मौत मौके पर हो गई. वही. मिडिल स्कूल कन्या पाठशाला के शिक्षक सनोज कुमार तथा नौतन विद्यालय की शिक्षिका स्वाति कुमारी समेत अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

घर का अकेला कमाऊ सदस्य हसनैन हसनैन घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था. वह दो भाइयों में बड़ा था. वही उसे दो पुत्र और एक पुत्री है. उसकी मौत के बाद परिवार वालों का हाल बेहाल है. उसकी मौत के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़