सैफ अली, सज्जाद व अफरोज लूट की योजना बनाते हथियार के साथ गिरफ्तार

सैफ अली, सज्जाद व अफरोज लूट की योजना बनाते हथियार के साथ गिरफ्तार

CHHAPRA DESK – सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र स्थित मठिया के समीप छापेमारी कर पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे हैं तीन बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. देसी कट्टे के साथ पकड़े गए रसौली इमली टोला के तीनो युवक किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. वहीं सूचना के बाद पानापुर थाना पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए उन्हें गिरफ्तार कर उनके मंसूबो को नाकाम कर दिया.

पुलिसिया पूछताछ में उन्होंने बताया कि गांव के ही एक युवक से कट्टा लेकर वह चोरी एवं छिनतई की  घटनाओं को अंजाम दिया करते थे. पुलिस ने गिरफ्तार तीनो युवकों को सोमवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार अभियुक्तों में स्थानीय थाना क्षेत्र के रसौली इमली टोला निवासी सैफ अली, सज्जाद आलम एवं अफरोज आलम शामिल है.

मालूम हो कि पानापुर-तरैया नहर मार्ग पर फकुली गांव के समीप  संदिग्ध रूप से टहल रहे तीन युवकों को शक के आधार पर पकड़ा एवं तलाशी ली गई तो उनके पास से एक देसी कट्टा, एक बाइक एवं 3 मोबाइल बरामद किया गया. वहीं पुलिस गिरफ्तार बदमाशों से उनके अन्य साथियों का नाम पता प्राप्त कर छापेमारी कर रही है.

Loading

11
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़