CHHAPRA DESK – सारण जिले के मशरक स्टेशन रोड स्थित मिठाई दुकान में ₹85 हजार रुपये लेकर मिठाई खाने पहुंचे दंपति अपने रुपये से हाथ धोना पड़ गया. उचक्के वहां से रुपए का थैला लेकर फरार हो गये. जिसके बाद उस दंपति का हाल बेहाल हो गया. बताते चलें कि मशरक प्रखंड अंतर्गत चांदबड़वा गांव निवासी गांधी सिंह अपनी पत्नी राजमती देवी के साथ बुधवार को स्टेशन रोड स्थित सेंट्रल बैंक मुख्य शाखा से पैसा निकासी करने पहुंचे थे.
बैंक में राजमती देवी के खाते से ₹40 हजार रुपया एवं गांधी सिंह के खाते से ₹15 हजार रुपया निकासी किया गया. जिसे थैले में रखकर पति पत्नी दोनो बैंक से बाहर निकले और बैंक के बगल में मिठाई दुकान पर जलपान करने के लिए पहुंचे. जिसके बाद उनके द्वारा रुपयों से भरे हुए थैला को दुकान के मेज पर रख दिया. तभी एक उचक्का हेलमेट पहने उस दुकान पर पहुंचा और उस बैग को लेकर वहां से रफूचक्कर हो गया.
पीड़ित दंपति ने बताया कि घर में निर्माण का कार्य चल रहा है. हार्डवेयर सामान की खरीदारी करने को लेकर बैंक से हम दोनों पति-पत्नी ने ₹55 हजार रुपया निकासी किया. जबकि घर से भी ₹30 हजार लेकर आये थे. जिसे उचक्कों ने झपट लिया. उन्होंने बताया कि थैले में कुल ₹85 हजार थे. इस संदर्भ में पीड़ित के द्वारा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.