14 नवंबर को एक दिवसीय रोजगार-सह- मार्गदर्शन शिविर का होगा आयोजन ; जाने कैसे होगी नियुक्ति

14 नवंबर को एक दिवसीय रोजगार-सह- मार्गदर्शन शिविर का होगा आयोजन ; जाने कैसे होगी नियुक्ति

CHHAPRA DESK –  श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय के द्वारा छपरा शहर के साढा बाजार समिति मोहल्ला स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय कार्यालय परिसर में एक दिवसीय रोजगार-सह- मार्गदर्शन शिविर का आयोजन 14 नवम्बर को प्रातः 11:00 से शाम 4:00 बजे अपराह्न तक किया जाएगा. इस बात की जानकारी देते हुए सारण जिला नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी ने बताया कि इस रोजगार मेला में कि इस रोजगार शिविर में डिप्लोमा अपरेंटिस‌ ट्रेनी के 40 रिक्त पद हेतु चयन होगा.

रिक्त पदों पर TS RECH SUN RAJASTHAN.PVT LTD नियोक्ता कंपनी के द्वारा अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. इस पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता वर्ष-2019, 2020, 2021, 2022 एवं 2023 में मेकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल से पॉलीटेक्निक पास आउट होना अनिवार्य है एवं उम्र 18 से 26 वर्ष रखी गई थी. वेतनमान 14,000 प्लस इंसेंटिव होगा. जॉब लोकेशन राजस्थान रखा गया है. इस रोजगार शिविर में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, फोटो, आधार कार्ड के साथ आएंगे.

इस एक दिवसीय रोजगार-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन शिविर में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि उनका निबंधन नियोजनालय में हो. नियोजनालय में निबंधन की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है जो कि भारत सरकार के पोर्टल www.ncs.gov.in के माध्यम से होता है. कोई भी अभ्यर्थी घर बैठे अपना निबंधन इस पोर्टल के माध्यम से कर सकता है. साथ ही अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा कार्यालय में भी ऑनलाइन निबंधन हेतु संपर्क किया जा सकता है.

Loading

71
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़ रोजगार