15 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाकर रिंग बांध की आवाज को सोनपुर वासियों ने किया बुलंद

15 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाकर रिंग बांध की आवाज को सोनपुर वासियों ने किया बुलंद

CHHAPRA DESK –  सारण जिला अंतर्गत सोनपुर में गंगा कटाव की त्रासदी से जूझ रहे सोनपुर प्रखंड के ग्रामीणों ने आज “रिंग बांध बनाओ संघर्ष समिति” के आह्वान पर करीब 15 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बना कर सरकार से स्थायी समाधान की मांग की. बता दें कि सात पंचायतों यथा गंगाजल, शाहपुर पहलेजा, नजरमीरा, उतरी, पश्चिम, मध्यवर्ती और पूर्वी के हजारों लोग इस मानव श्रृंखला में शामिल हुए. यह मानव श्रृंखला राहर दियारा स्थित दुखहरनी दुर्गा माता मंदिर से शुरू हुई यह श्रृंखला सबलपुर नया बाजार, कुमार घाट, पुराना बाजार, हस्ती टोला, योगी बाबा स्थान होते हुए बाबा बहिरनाथ मंदिर तक देखी गई. महिलाएं, बच्चे, किसान और नौजवान एक स्वर में गंगा कटाव से मुक्ति की मांग कर रहे थे.

रिंग बांध की जरूरत

ग्रामीणों ने बताया कि अब तक करोड़ों रुपये खर्च कर किए गए अस्थायी प्रयास बेअसर साबित हुए हैं. हर साल गंगा की धारा बदलकर घर, खेत और धार्मिक स्थल निगल लेती है. ग्रामीणों ने मांग की कि रेलवे द्वारा जेपी सेतु और पहलेजा घाट स्टेशन की सुरक्षा हेतु तैयार डिजाइन को विस्तारित कर गंगाजल से हरिहर क्षेत्र के काली घाट तक रिंग बांध बनाया जाए.

समिति के सदस्यों ने दी चेतावनी

समिति के अध्यक्ष पूर्व मुखिया धर्मेंद्र कुमार राय ने कहा कि गंगा कटाव ने हजारों परिवारों की जिंदगी बर्बाद कर दी है. अगर सरकार ठोस कदम नहीं उठाती, तो आंदोलन और तेज होगा. कार्यकारी अध्यक्ष अमोद गोप और सचिव मुखिया दिनेश राय ने भी कहा कि जनता अपनी जमीन और रोज़गार बचाने के लिए अब आर-पार की लड़ाई लड़ेगी.

जनसैलाब में दिखी अभूतपूर्व एकजुटता

इस मानव श्रृंखला में जविका दीदियों, महिलाएं, युवा और किसान बड़ी संख्या में शामिल हुए. सातों पंचायतों से लोग सुबह से ही जुटकर हाथों में हाथ डालकर अपनी मांग रखी.

शामिल प्रमुख लोग

कोषाध्यक्ष मनोज राय, मीडिया प्रभारी लालबाबू पटेल, उप सचिव डॉ जग्गू राय, मुखिया विकास कु सिंह, उपमुखिया रंजीत कुमार राय, मध्यवर्ती पंचायत के उपमुखिया सतीश कुमार, पूर्व मुखिया नंदकिशोर चौधरी, पूर्व सरपंच कन्हैया जी मुकुंद, पैक्स अध्यक्ष ब्रज भूषण राय, समाजसेवी रामरीत यादव, मुखिया प्रतिनिधि दयाशंकर राय, समिति सदस्य चुन्नू राय, मुखिया त्रिभुवन राय, हरकेश्वर राय, हाजरी बाबू, सरपंच शेखर राय सहित हजारों ग्रामीण शामिल रहे.

Loading

67
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़