
CHHAPRA DESK – 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर की अवधि में सेवा पर्व का आयोजन किया जायेगा। इस अवधि में विभिन्न विभागों द्वारा जन सरोकार से संबंधित सेवाओं का व्यापक स्तर पर क्रियान्वयन किया जायेगा. सेवा पर्व के तहत वन एवं पर्यावरण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, शहरी विकास एवं आवास विभाग, ग्रामीण स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (PHED), आईसीडीएस एवं उद्योग विभाग द्वारा मुख्य रूप से जन सेवाओं का क्रियान्वयन किया जायेगा. वन एवं पर्यावरण विभाग द्वारा “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत जिला में 10 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिलाधिकारी ने सभी विद्यालयों में औसतन दो-दो पौधे लगाने हेतु तैयारी करने को कहा। पौधे वन विभाग द्वारा प्रदान किये जायेंगे.

इसके साथ ही छपरा- सोनपुर 4 लेन सड़क के RoW की सीमा पर भी वृक्षारोपण हेतु पहल करने को कहा गया. पथ निर्माण विभाग को भी पथों के किनारे वृक्षारोपण हेतु कार्ययोजना तैयार कर कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया.
पीएचईडी द्वारा व्यापक स्तर पर वाटर टैंक सफाई अभियान चलाया जायेगा. विभाग द्वारा जिला में अपने नियंत्रण अंतर्गत लगभग 4400 वाटर टैंक की सफाई कराई जायेगी. पंचायतों में जल चौपाल के माध्यम से लोगों के बीच पेयजल के बारे में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. महिला पंप ऑपरेटर को सम्मानित किया जायेगा. पाइपलाइन पेय जलापूर्ति में लीकेज को भी ठीक किया जायेगा.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा “स्वस्थ नारी , सशक्त परिवार” अभियान के तहत महिलाओं की स्वास्थ्य जाँच की जायेगी. सभी आशा, जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका का एवं इनके माध्यम से अन्य सभी महिलाओं की स्वास्थ्य जांच कराई जायेगी. सदर अस्पताल, एसडीएच, सीएचसी, पीएचसी, एचएससी पर स्वास्थ्य जांच हेतु शिविर लगाया जायेगा. जिलाधिकारी ने इसके लिये रोस्टर तैयार करने का निर्देश दिया. सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में भी स्वास्थ्य जांच हेतु शिविर लगाया जायेगा. इसके साथ ही मातृ-शिशु स्वास्थ्य सुरक्षा एवं संपूर्ण टीकाकरण हेतु भी कार्रवाई की जायेगी. रक्त दान के इच्छुक लोगों से शपथ पत्र भराया जायेगा.

ग्रामीण विकास एवं शहरी विकास विभाग के तहत वल्नरेबल गार्बेज पॉइंट को चिन्हित कर उक्त स्थल के स्वरूप को परिवर्तित करने हेतु कार्रवाई की जायेगी. सामुदायिक स्थलों की सफाई एवं सौंदर्यीकरण हेतु कार्रवाई, सफाई मित्र / स्वच्छता कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच एवं उन्हें विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु कार्रवाई की जायेगी.
आईसीडीएस द्वारा पोषण माह का आयोजन किया जायेगा. जिसमें विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता एवं अन्य कार्रवाई की जायेगी. उद्योग विभाग द्वारा स्वदेशी अपनाओ- वोकल फॉर लोकल के तहत दुर्गा पूजा पंडालों के पास खादी ग्रामोद्योग का स्टॉल लगाया जायेगा जिसमें उत्पादों पर भारी छूट दी जायेगी.

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को अपनी गतिविधियों की दैनिक रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने को कहा गया. सभी गतिविधियों का फोटोग्राफ / वीडियो भी संधारित करने को कहा गया. बैठक में उपविकास आयुक्त, वन प्रमण्डल पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी आदि जुड़े थे.

![]()

