CHHAPRA DESK – 21 मनोरंजन झांकियों के साथ अयोध्यापति भगवान श्रीराम की जन्मोत्सव शोभायात्रा 17 अप्रैल को छपरा शहर स्थित के दाहियांवा शिव पार्वती मंदिर से निकाली जाएगी. जिसको लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है. जिसको लेकर आयोजित प्रेस वार्ता में समिति के अनुज्ञप्तिधारी सियाराम सिंह ने बताया कि स्थानीय सांस्कृतिक एवं धार्मिक विरासत को संजोनेवाली 21 झांकियां एव राम सेतु पत्थर का दर्शन इस शोभायात्रा में श्रद्धालुओं के लिए प्रस्तुत किया जाएगा.
इसके अलावे 10 बैंड, 6 बाजा, 2 ढोल, हनुमान सेना, 12 घोड़ा एवं भगवान राम की 14 फीट की एवं राम भक्त हनुमान की 12 फीट की प्रतिमा शामिल होंगी. वहीं समिति के अध्यक्ष ब्रजकिशोर प्रसाद ने बताया कि यह शोभा यात्रा दहियांवा स्थित शिव पार्वती मंदिर से निकलकर थाना चौक, एलआईसी ऑफिस, रामराज चौक, पंकज सिनेमा, थाना चौक, साहेबगंज चौक, सोनार पट्टी, खनुआ चौक, कटहरी बाग हनुमान मंदिर मेवा लाल चौक, मोना चौक, सांढा ढाला रोड, कचहरी स्टेशन,जोगणिया कोठी, नगर पालिका चौक, राजेंद्र सरोवर, बस स्टैंड, दरोगा राय चौक ,भगवान बाजार रोड, राजेंद्र कॉलेज मोड,
होते हुए बूटी मोड़, धर्मनाथ मंदिर, नई बाजार, मलखाना चौक, डाक बंगला रोड होते हुए कार्यालय पर समाप्त होगी. इस वार्ता में छपरा नगर निगम के महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने बताया कि नियमानुसार शांतिपूर्ण तरीके से शोभायात्रा निकल जाएगी एवं समिति के सदस्यों को शोभायात्रा में चौकस नजर बनाए रखने का आग्रह किया. यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन एवं समिति के सदस्यों के बीच कई स्तर पर बातचीत हुई है. प्रशासन ने समिति को पूरी तरह सहयोग करने का आश्वासन भी दिया है.