यूपीएससी परीक्षा में 290वां रैंक लाकर छपरा के अजय ने किया जिले को गौरवान्वित

यूपीएससी परीक्षा में 290वां रैंक लाकर छपरा के अजय ने किया जिले को गौरवान्वित

CHHAPRA DESK – यूपीएससी परीक्षा में 290वां रैंक हासिल कर छपरा के लाल अजय यादव ने जिले को गौरवान्वित किया है. अजय यादव जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के सिहोरिया गांव निवासी कामेश्वर यादव और चांदमुनि देवी के पुत्र हैं. जो कि शुरू से ही मेघावी रहे हैं. उन्होंने UPSC जैसे कठिन परीक्षा को दूसरे प्रयास में क्रैक कर दिया है. यूपीएससी का रिजल्ट जैसे ही प्रकाशित हुआ और उनका नाम निकाला तो उनके पैतृक गांव सहित जिले में खुशी की लहर दौड़ गई.

अजय यादव ने यूपीएससी परीक्षा में पूरे देश में 290वां रैंक हासिल कर आईएएस अफसर बनकर अपने पिता के सपने को साकार करके दिखा दिया है. उनके पिता कामेश्वर यादव वेस्ट बंगाल के बर्द्धमान में होटल चलाते हैं. अजय यादव एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने दूसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की है. अजय यादव के इस सफलता से पूरे घर परिवार और गांव में खुशी का माहौल है.

Loading

48
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़ शिक्षा