25000 कुण्डीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ के पूर्व संकल्प यात्रा पर निकले संत प्रवर विज्ञानदेवजी महाराज ; 11-12 सितंबर को छपरा में होगा पदार्पण

25000 कुण्डीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ के पूर्व संकल्प यात्रा पर निकले संत प्रवर विज्ञानदेवजी महाराज ; 11-12 सितंबर को छपरा में होगा पदार्पण

CHHAPRA DESK –  25000 कुण्डीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ के पूर्व संकल्प यात्रा पर निकले संत प्रवर विज्ञानदेवजी महाराज का आगामी 11-12 सितंबर को छपरा में होगा पदार्पण होगा. जहां 11 सितंबर की संध्या 5:00 बजे वे रसूलपुर प्रखंड के चड़वा गांव स्थित एक कॉन्वेंट विद्यालय में विहंगम योग के सदस्यों एवं अन्य ध्यानार्थियों को संकल्प दिलाएंगे. तदुपरांत वहां प्रवचन का आयोजन किया जाएगा. जिसके बाद पुनः 12 सितंबर को उनके द्वारा शहर के धार्मिक नगरी चिरांद में सभी सत्संगी एवं ध्यानार्थियों को संकल्प दिलाने के बाद वहां प्रवचन करेंगे. जिसको लेकर विहंगम योग संस्था के सभी सदस्यों एवं अन्य धार्मिक संगठनों के साथ योग और ध्यान करने वाले लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. जिसको लेकर सारण के रसूलपुर और चिरांद में तैयारी भी जोर-शोर से चल रही है.

बता दें कि वाराणसी में शताब्दी समारोह महोत्सव से पूर्व निमित्त कन्याकुमारी से कश्मीर तक राष्ट्रव्यापी संकल्प यात्रा पर संत प्रवर विज्ञानदेवजी महाराज निकले हैं, जो पूरे देश र का भ्रमण कर वहां लोगों को संकल्प दिलाएंगे. विदित हो कि विहंगम योग सन्त-समाज के 101वें वार्षिकोत्सव को इस वर्ष ‘शताब्दी समारोह महोत्सव के रूप में दिनांक 6 एवं 7 दिसम्बर 2024 (मार्गशीर्ष शुक्ल पञ्चमी, षष्ठी) को स्वर्वेद महामन्दिर धाम, उमरहां, वाराणसी में बहुत ही भव्यता एवं दिव्यता के साथ मनाया जाएगा. इस पावन अवसर पर विशालतम 25,000 कुण्डीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ का वृहद आयोजन किया जाएगा.

बता दें कि इसी पावन तिथि पर विहंगम योग के प्रणेता अनन्त सद्‌गुरु सदाफलदेवजी महाराज ने मानवमात्र के कल्याणार्थ बलिया (उत्तर प्रदेश) के पकड़ी ग्राम स्थित वृत्तिकूट आश्रम में लक्षाहुति-यज्ञ के पश्चात् वर्ष 1924 ई० में ब्रह्मविद्या विहंगम योग के प्रचार के निमित्त ‘सन्त-समाज’ की स्थापना की थी. यह सन्त-समाज के स्थापना दिवस का पावन पर्व है, जिसे वार्षिकोत्सव के रूप में मनाया जा रहा हैं. भारत की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी में बन रहे विशालतम साधना केन्द्र, स्वर्वेद महामन्दिर धाम के निर्माणार्थ, महामन्दिर के ही प्रांगण में आयोजित बृहद् ‘स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ इस संकल्प यात्रा के माध्यम से सभी को आमंत्रित किया जा रहा है.

Loading

67
E-paper धार्मिक ब्रेकिंग न्यूज़