26 अगस्त को नियोजन कैम्प में 10th, 12th व ITI उत्तीर्ण को भी मिलेगी नौकरी ; 50 पदों के लिए होगी बहाली

26 अगस्त को नियोजन कैम्प में 10th, 12th व ITI उत्तीर्ण को भी मिलेगी नौकरी ; 50 पदों के लिए होगी बहाली

CHHAPRA DESK –  सहायक निदेशक, (नियोजन) अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा BSDC गड़खा, गड़खा प्रखंड परिसर में 26 अगस्त को पूर्वाहन 11:00 से नियोजन कैम्प का आयोजन किया जाएगा. इस नियोजन कैम्प में HRVS INDIA PVT LTD के द्वारा Operator /Helper के रिक्त 50 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा. शैक्षणिक योग्यता 10th, 12th, ITI उत्तीर्ण होना आवश्यक है. वहीं आयु सीमा 18 से 30 वर्ष के बीच होना आवश्यक होगा. वेतन 17242 से 20000 रुपए के बीच होगी. जॉब लोकेशन नोएडा होगा.

Add

नियोजन कैम्प में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि उनका निबंधन nsc.gov.in पर हो. कोई भी अभ्यर्थी घर बैठे अपना निबंधन इस पोर्टल के माध्यम से कर सकता है. साथ ही अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा कार्यालय में भी ऑनलाईन निबंधन हेतु संपर्क किया जा सकता है. अभ्यर्थी अपना नियोजनालय निबंधन इस पोर्टल पर आवश्यक रूप से करा लेंगे. नियोजन कैम्प में भी ऑनलाईन नियोजनालय निबंधन की व्यवस्था रहेगी.
रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी इस नियोजन कैम्प में भाग लेकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं.

Loading

56
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़ रोजगार