CHHAPRA DESK – तीनों दोस्त की दोस्ती गांव में चर्चा का विषय बनी रहती थी. तीनों दोस्त एक साथ दिनभर रहते और घूमते थे. तीनों एक साथ ही गुजरात में नौकरी भी करते थे. दुर्गापूजा में तीनों एक साथ घर आए और आज भी तीनों एक ही बाइक से घूमने निकले थे. तभी अनियंत्रित वाहन ने उनकी बाइक में इतनी जोर से टक्कर मारा कि उनकी बाइक कई फीट हवा में उछल गई और तीनों जमीन पर गिरकर लहुलुहान हो गए. कुछ देर बाद परिवार वालों को सूचना दी गई और उन लोगों ने तीनों को उठाकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया.
जबकि गंभीर रूप से घायल दो युवकों को बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया. लेकिन रास्ते में जाते-जाते दोनों की भी मौत हो गई. इस प्रकार तीनों दोस्तों की एक साथ मौत भी हुई है. इस सूचना के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है. घटना सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनपुर रेवा बांधक्षपथ पर आज संध्या हुई है. मृतकों में जिले के परसा थाना क्षेत्र के लतरहिया गांव निवासी परमेश्वर सहनी का 35 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार सहनी, लतरहिया गांव निवासी श्री सहनी का पुत्र उपेन्द्र सहनी एवं भिखरी छपरा निवासी अशोक महतो का पुत्र रवि कुमार शामिल हैं.
इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि तीनों युवक बाइक से बनकेरवा की तरफ जा रहे थे. तभी किसी अनियंत्रित वाहन ने बाइक को रौंद दिया. जिससे तीनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. तीनो युवको को प्राथमिक उपचार हेतु परसा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने एक को युवक को मृत घोषित कर दिया. जबकि अन्य घायलों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया.
जबकि पटना उपचार में ले जाने के क्रम में दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना पर मौके पर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच घटना की जनकारी लिये और तीनो शव को कब्जे में लेकर रात्रि में ही पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद तीनों शवों को उनके परिवार वालों के हवाले कर दिया गया. इस घटना के बाद जहां गांव में कोहराम मचा हुआ है वही उनके दोस्ती की चर्चा भी की जा रही है.