तीन महीने पहले हुई थी शादी ; रस्सी से फंदा लगाकर ससुराल वालों ने कर दी हत्या ; मायके वाले पहुंचे तो खुला राज

तीन महीने पहले हुई थी शादी ; रस्सी से फंदा लगाकर ससुराल वालों ने कर दी हत्या ; मायके वाले पहुंचे तो खुला राज

 

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के तरैया थाना क्षेत्र में नवविवाहिता की फंदा लगाकर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृत महिला जिले के तरैया थाना अंतर्गत डुमरी छपिया गांव निवासी विशाल कुमार सिंह की 22 वर्षीय पत्नी अंजली कुमारी बताई गई है. जिसकी शादी महज तीन महीने पहले ही हुई थी. इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. हालांकि इस घटना की जानकारी घर में मौजूद उसकी बूढी सास को भी नहीं थी. जैसे ही यह सूचना लगी, गांव में सनसनी फैल गई. मृत नव विवाहित जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के दुबौली गांव निवासी विकास कुमार सिंह की पुत्री थी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां रात्रि में ही शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है.

चचेरे जमादार ससुर ने फोन पर दी मायके वालों को सूचना

इस घटना की जानकारी मायके वालों को तब लगी जब अंजलि के चचेरे जमादार ससुर उदय सिंह ने फोन पर उन्हें सूचना दी. बताया जा रहा है उदय सिंह आरा जिला में जमादार के पद पर कार्यरत है और वह छुट्टी में घर आए हुए थे. इस घटना के संबंध में मृतक के मायके वालों ने बताया कि लगभग तीन महीने पहले अंजलि की शादी उन लोगों के द्वारा दान-दहेज के साथ तरैया थाना क्षेत्र के डुमरी छपिया गांव निवासी विशाल कुमार सिंह से की गई थी. शादी के बाद विशाल उसे मारता-पीटता भी था. वह पंजाब में किराना की दुकान चलाता है.

इस संबंध में मृतका के मायके वालों ने बताया कि सूचना के बाद वे लोग जब अंजलि के ससुराल पहुंचे तो घर की बूढी सास को भी कुछ जानकारी नहीं थी और अंजलि अपने बिस्तर पर लेटी हुई थी. जिसके गले पर रस्सी से दबाने का काला निशान था. परिवार वालों ने बताया कि उसके कमरे में इतनी जगह नहीं है कि वह पंखे से लटक सके और पंखा उसका वजन सह सके. उन लोगों ने रस्सी से गला दबाकर हत्या करने का अंदेशा जताया है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया जारी थी. वही ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गये.

Loading

173
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़