310 पीस बोतल एवं केन पैक अंग्रेजी श’राब के साथ कार एवं कमांडर जब्त ; 3 धंधेबाज गिरफ्तार

310 पीस बोतल एवं केन पैक अंग्रेजी श’राब के साथ कार एवं कमांडर जब्त ; 3 धंधेबाज गिरफ्तार

CHHAPRA DESK – सारण उत्पाद विभाग की टीम ने शराब कारोबार के खिलाफ मांझी चेक पोस्ट पर अभियान चला कर एक कार एवं एक कमांडर जीप से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद कर तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि उत्तर प्रदेश से छपरा में अंग्रेजी शराब मंगाई जा रही है. जिसको लेकर मांझी चेक पोस्ट पर अभियान को तेज किया गया.

उसी क्रम में मांझी चेक पोस्ट पर एक कार एवं एक कमांडर जीप को रोककर स्कैनर मशीन से जांच की गई तो उनमें शराब होने की पुष्टि हुई. उसी क्रम में 3 धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार धंधेबाजों में रिविलगंज थाना क्षेत्र के बैजू टोला निवासी संतोष प्रसाद, दरियापुर निवासी धीरेंद्र कुमार एवं परसा थाना क्षेत्र निवासी सूरज कुमार शामिल हैं. उस दौरान कार एवं कमांडर से कुल 310 पीस अंग्रेजी शराब की बोतल एवं केन पैक अंग्रेजी शराब बरामद किया गया.

जिसकी कुल मात्रा करीब 112 लीटर बताई गई है. इस मामले में उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि कार एवं कमांडर को जब्त कर 3 धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. जिनके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है. वहीं इस कारोबार में लिप्त अन्य कारोबारियों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Loading

57
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़