CHHAPRA DESK – छपरा शहर के दहियांवा डीह मोहल्ला से नवरात्र के पहले दिन दहेज हत्या की खबर सामने आई है. जहां ससुराल वालों के द्वारा विवाहिता की हत्या कर दी है. जिसके बाद ससुराल वाले फरार हो चुके हैं. वहीं सूचना के बाद मृत महिला के मायके वाले पटना से छपरा पहुंचे जहां उनकी शिकायत के बाद नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृत महिला छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत दहियांवा डीह मोहल्ला निवासी विशाल राय की 28 वर्षीय पत्नी आरती देवी उर्फ पार्वती देवी बताई गई है. बताया जाता है कि ससुराल वालों के द्वारा इससे पहले भी उसके साथ मारपीट की जाती थी और वह अपने मायके पटना जिला के शाहपुर थाना अंतर्गत चांदमारी अपने पिता राम अयोध्या राय के घर चली गई थी.
बात थाने तक पहुंची और सुलह-समझौता के बाद विशाल पटना जाकर उसे छपरा लाया था, जहां घर में उसकी संदिग्ध मौत हो गई और इस घटना की सूचना वे लोग उसके मायके वालों को देकर घर छोड़कर फरार हो गये. इस मामले में उसके मायके वाले छपरा पहुंचे और मृतका के पिता राम अयोध्या राय की शिकायत के बाद नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इस मामले में मृत महिला के पिता ने बताया कि वर्ष 2020 में उनके द्वारा अपनी पुत्री की शादी छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत दहियांवा मोहल्ला निवासी विशाल कुमार से हिंदू रीति रिवाज और दान-दहेज़ के साथ की थी.
शादी के बाद उन्हें एक डेढ़ वर्ष का बच्चा भी हुआ लेकिन उसके दहेज की भूख बढ़ती गई और वह पटना में जमीन और रुपए की मांग करता रहा. जिसको लेकर ही उसके द्वारा उनके पुत्री की हत्या की गई है. उन्होंने बताया कि उसके शरीर पर जख्म के निशान भी हैं. ऐसी स्थिति में निश्चित तौर पर मारपीट कर या जहर देकर उसकी हत्या की गई है. वही दहेज हत्या की प्राथमिकी के बाद पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है. फिलहाल ससुराल वाले घर वाले फरार बताए जा रहे हैं.