SIWAN DESK – बिहार के सिवान जिला के मैरवा पुलिस ने दिवा गस्ती के दौरान मझौली चौक एवं लक्ष्मीपुर ओभर ब्रिज के समीप से दो ट्रक को जब्त करते हुए उनमें से 48 मवेशियों को बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि एक ट्रक में ठूस-ठूस कर क्रूरतापूर्ण तरीके से रखे गए कुल 26 मवेशी बरामद किया गया जिसमे से 23 बैल 03 गाय शामिल हैं. वहीं दूसरे ट्रक से उसमें ठूस-ठूस कर क्रूरतापूर्ण तरीके से रखे गये कुल 22 बैल बरामद हुआ.
उस दौरान पुलिस ने चालक जावेद खान पे० मो० सफी खान सा० अकबरपुर थाना जयपुर जिला अम्बेडकर नगर फैजा बाद, मो० अली पे० अहमद अली सा० नगरा थाना पटरंग जिला अम्बेडकर नगर फैजा बाद एवं अबिद अली पे० आशीक अली सा० तेतारपुर थाना सुकुल बाजार जिला अमेठी (up)आग्रिम कारवाई की जा रही है.