CHHAPRA DESK – छपरा जंक्शन आरपीएफ एवं सीआईबी की टीम ने अवैध ई-टिकट दलाली को लेकर जिले के मढ़ौरा स्टेशन रोड चौराहा, मुख्य बाजार स्थित राज कम्युनिकेशन नामक दुकान पर छापेमारी की. रेल पुलिस ने अवैध तरीके से रेल टिकट के कारोबार के जुर्म में दुकान के संचालक पकहां निवासी स्व नंदकिशोर सिंह के पुत्र शरदेन्दु कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया.
इस मामले में संचालक शरतेंदु कुमार सिंह को फर्जी ढंग से विभिन्न व्यक्तिगत आईआरसीटीसी आईडी व उससे रेल-ई टिकट बनाकर जरूरतमंद ग्राहकों को किराए से 300 से 400 रुपए प्रति व्यक्ति अतिरिक्त लाभ लेकर बेचने के लिए आरोपित किया गया है. छापेमारी में कुल 50 व्यक्तिगत पर्सनल और एक एजेंट आईडी रखने की जानकारी मिली है.
छापेमारी में बरामद रेल आरक्षित व रेलवे तत्काल/सामान्य ई-टिकट कुल 22 अदद जिसकि कीमत 43751 रुपये, आगे की तिथियों का तत्काल ई टिकट 8 अदद जिसकी कीमत 8806 रुपये, पीछे की तिथियों का तत्काल ई टिकट 12 अदद बरामद किया गया, जिसकी कीमत 31132 रुपये व सामान्य ई -टिकट 2 अदद कीमत 3812 रुपये बरामद किया गया है.
इस बात की जानकारी देते आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि अवैध धंधे में प्रयुक्त उपकरण में 2 लैपटॉप, 1 प्रिंटर व 2 मोबाईल के साथ ही नगद 2610/- रुपया जब्त किया गया है. आरोपित पर प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर Covid तत्काल का भी प्रयोग का आरोप है. उक्त अपराध को लेकर रेसुब पोस्ट छपरा जंक्शन पर मुअस 544/22 यू/एस-143 आरए दिनांक 3 सितम्बर 22 , शरदेन्दु कुमार सिंह वाद पंजीकृत किया गया है. जिसकी जांच उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, रेसुब द्वारा की जाएगी.