67वां परिनिर्वाण दिवस ; प्रतिभावान होने के बावजूद बाबा साहब को अपनी जाति के कारण समाजिक दुराव का दंश सहना पड़ा

67वां परिनिर्वाण दिवस ; प्रतिभावान होने के बावजूद बाबा साहब को अपनी जाति के कारण समाजिक दुराव का दंश सहना पड़ा

CHHAPRA DESK – प्रखण्ड के शिकारपुर गांव में राजद के जिला अध्यक्ष सुनील राय, अमनौर हरनारायण पंचायत के अमनौर अगुआंन गांव में भासपा नेता अर्जुन राम ने बाबा साहब के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. मौके पर उन्होंने कहा कि देश मे बाबा साहब के योगदान को भुलाया नही जा सकता. वे अतुलनीय जीवन संघर्ष ज्ञान चेतना से करोड़ो वंचितों व उत्पीड़ितों को सामाजिक आर्थिक समानता और उत्थान के प्रतीक व मुक्ति दाता बने. देश के महिलाओं, नौजवान, किसान, गरीब, व वंचित लोगो का उत्थान में उनका अहम योगदान है.

अर्जुन राम ने कहा कि प्रतिभाशाली होने के बावजूद अपनी जाति के कारण उन्हें समाजिक दुराव का प्रताड़ना सहन करना पड़ा. मौके पर वार्ड सदस्य राजेन्द्र राम, समाजसेवी पंकज कुमार यादव, बिनय राम, मनीष कुमार, राजेश कुमार, ऐश्वर्या भारती, पंचम लाल भारती समेत दर्जनों शामिल थे. वहीं मढ़ौरा में अंबेडकर विचार मंच के तत्वाधान में मढ़ौरा नगर स्थित अम्बेडकर पार्क में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया.

कार्यक्रम में मढ़ौरा एसडीओ योगेन्द्र कुमार भी पहुंचे और बाबा सहब को नमन करते हुए उनकी प्रतिमा पर पुष्प चढा श्रद्धांजलि भेंट की. योगेन्द्र कुमार ने बताया कि बाबा साहब की जयंती और पुण्यतिथि मनाने के साथ बाबा साहब को पढ़ने की भी जरूरत है. बाबा साहब की सोच उनके विचार आज भी प्रासंगिक है. बाबा साहब किताबों में है इसलिए सभी को पढ़ाई पर ध्यान देने की जरुरत है. बाबा साहब ने कहा था कि सभी को पढ़ने लिखने की जरुरत है.

इस तथ्य को सभी को समझने की जरुरत है. तभी समाज में समतामूलक समाज के निर्माण के साथ-साथ वंचित तबके के लोगों को ऊपर उठाया जा सकता है. बाबासाहेब चाहते थे कि जो व्यक्ति पढ़ लिख गए हैं वह व्यक्ति समाज को आगे ले जाने में अपना योगदान करे. जिससे कि वंचित तबके को भी शिक्षित और शिक्षा के अलख को जगाया जा सके.

इस अवसर पर एएसडीओ नलिन प्रताप राणा, सहायक विधुत अभियंता जितेन्द्र कुमार, मढ़ौरा बीडीओ सुधीर कुमार, पानापुर बीडीओ के साथ स्थानीय युवा अमित मेहरा, वीर आदित्य, पंकज यादव, अभिमन्यु कुमार, हिमांशु कुमार, मिठ्ठु महतों, विष्णु गुप्ता, राजद के प्रखंड अध्यक्ष उपेन्द्र मांझी, सहित अन्य उपस्थित थे.

Loading

10
E-paper