7 वर्ष पहले पुलिस बल पर हमला करने वाले दो कुख्यात नक्सली को पुलिस ने दबोचा

7 वर्ष पहले पुलिस बल पर हमला करने वाले दो कुख्यात नक्सली को पुलिस ने दबोचा

GAYA DESK –  बिहार के गया एसटीएफ के सहयोग से जिला पुलिस की कार्रवाई में दो कुख्यात नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है. इन पर पुलिस बल पर हमला कर हथियार लूटने का प्रयास करने का आरोप है. गिरफ्तार नक्सली पिछले 7 वर्षों से फरार चल रहे थे. एक नक्सली की गिरफ्तारी गया जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र छकरबंधा थाना क्षेत्र से हुई है. उसकी निशानदेही पर लुटवा थाना क्षेत्र से दूसरे नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. इन पर पुलिस बल को लक्षित कर फायरिंग की घटना को अंजाम देने का आरोप है.

Add

यूएपीए एक्ट के तहत थे नामजद

इमामगंज अनुमंडल के एसडीपीओ कमलेश कुमार ने बताया कि गया पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में 7 वर्षों से फरार वांछित कुख्यात नक्सली संजय सिंह उर्फ संजय सिंह भोक्ता और मुकेश पासवान को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में इमामगंज के एसडीपीओ कमलेश कुमार ने बताया कि 8 नवंबर 2018 को 15 से 20 माओवादियों के एक गिरोह ने सरकार के विरुद्ध विध्वंसक कार्य करने, लेवी वसूलने, आम जनता में दहशत फैलाने एवं हथियार लूटने की मंशा से पुलिस बल को लक्षित कर फायरिंग की थी. इस संबंध में डुमरिया थाना में यूएपीए एक्ट के तहत मामला भी दर्ज था. पकड़े गए नक्सलियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. डुमरिया थाना कांड संख्या 55/18 में अब तक इस मामले से जुड़े 12 नक्सलियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है. दो नक्सलियों को रिमांड पर लिया गया था, जबकि पांच की मृत्यु हो चुकी है. अन्य अपराधियों एवं नक्सलियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष छापेमारी अभियान जारी है.

एसएसपी ने क्या कहा

इस मामले में वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि गया पुलिस को सूचना मिली थी कि कई मामलों में वांछित और फरार चल रहे नक्सली संजय सिंह एवं मुकेश पासवान अपने घर पर आये हुआ है.सूचना के आधार पर नगर पुलिस अधीक्षक गया के मार्गदर्शन और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इमामगंज के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम ने छापेमारी कर दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. नक्सली संजय सिंह पर डुमरिया थाना के अलावा रोशनगंज थाना में भी केस दर्ज हैं. वहीं मुकेश पासवान पर रोशनगंज, डुमरिया और लुटवा थानों में मामले दर्ज हैं.

Loading

81
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़