7 वर्षीय मासूम समेत दो की गई जान ; घर-परिवार में मचा कोहराम

7 वर्षीय मासूम समेत दो की गई जान ; घर-परिवार में मचा कोहराम

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसों में एक मासूम समेत दो की जान चली गई. शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत हिरानी बाग गौशाला के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. मृत युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हिरानी बाग गौशाला मिश्रवलिया गांव निवासी स्वर्गीय भोला मांझी के 24 वर्षीय पुत्र संजय मांझी के रूप में की गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह पीएन सिंह कॉलेज में चपरासी का काम करता था. बीती संध्या वह कॉलेज से घर लौट रहा था. रेलवे लाइन पार करने के दौरान वह की चपेट में आ गया. जिसके कारण उसकी मौत मौके पर हो गई. देर शाम के बाद रात भर वे लोग उसकी खोजबीन में लग रहे. आज सुबह उन्हें सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक पर कटकर उसकी मौत हुई है. जिसके बाद वे लोग रोते-पीटते वहां पहुंचे और मुफस्सिल थाना को इसकी सूचना दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया.

Add
जबकि, दूसरी घटना में 7 वर्षीय मासूम की मौत सर्पदंश से हो गई. घटना जिले के दरियापुर थाना अंतर्गत सरैया टोला मठिया गांव की है. मृत मासूम बच्चे की पहचान स्थानीय सरैया टोला निवासी लक्ष्मण महतो का सात वर्षीय पुत्र रत्नेश कुमार बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह घर के समीप खेत में गया था, जहां किसी विषैले सर्प ने उसे डस लिया. वह घर आकर बताया, जिसके बाद अचेत हो गया. जब तक उसे अस्पताल पहुंचाया जाता तब तक उसकी मौत हो गई. जिसके बाद परिवार में रोना-पीटना लग गया. वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया. इस घटना के बाद घर परिवार में रोना-पीटना लगा हुआ है.

Loading

81
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़