CHHAPRA DESK – छपरा शहर के छत्रधारी बाजार स्थित श्रीरामजानकी मंदिर परिसर से आगामी 8 मार्च को भव्य शिवविवाह शोभायात्रा निकाली जाएगी. इस शोभा यात्रा के सफल आयोजन को लेकर आज श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में पूजा समिति एवं शिव विवाह यात्रा समिति के सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इस बार शिव विवाह के शोभा यात्रा को और भी भव्यतम रूप दिया जाएगा.
बैंड-बाजे, हाथी-घोड़े और झांकियों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. इस विषय पर जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी, पूजा समिति के धर्मरनाथ पिंटू, सुरेंद्र सिंह, उदय कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष शिव का शोभा यात्रा को और भी भव्यतम बनाए जाने को लेकर उनका प्रयास जारी है. जल्द ही पूजा समिति के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी का गठन कर उन्हें कार्य भार सौंपा जाएगा. बता दें कि छपरा शहर में शिव विवाह शोभा यात्रा की दो झांकियां निकाली जाती है. जिसमें पहली शोभायात्रा शहर के कटरा मोहल्ला स्थित मनोकामना नाथ मंदिर से निकल जाती है. जबकि दूसरी शोभायात्रा शहर के छत्रधारी बाजार स्थित श्रीराम जानकी मंदिर से निकाल जाती है.