एनई रेलवे मजदूर यूनियन ने छपरा जंक्शन पर आमसभा कर विभिन्न मुद्दों पर किया विचार-विमर्श

Chhapra Desk-  एनई रेलवे मजदूर यूनियन के बैनर तले छपरा जंक्शन स्थित मैकेनिकल शाखा पर एक आम सभा का आयोजन किया गया. आम सभा की अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष अमरनाथ सिंह ने किया. इस दौरान एनई रेलवे मजदूर यूनियन के द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया. आम सभा के दौरान यूनियन नेताओं ने कहा कि रेलवे का निजीकरण एवं निगमीकरण के खिलाफ उनका यूनियन सरकार के खिलाफ अपना प्रदर्शन जारी रखेगा. इसके साथ एनपीएस वापस करने और ओपीएस को लागू करने, रेलवे के रिक्त पदों पर भर्ती करने, बीओएस के कटौती को पुनः लागू करने, रेलवे कर्मचारियों के रोके गए भत्ते को चालू करने, शिक्षण शुल्क का भुगतान करने एवं रेलवे आवास की मरम्मत व रंग रोगन को लेकर अपनी आवाज को बुलंद किया गया.

इस मौके पर यूनियन अध्यक्ष अमरनाथ सिंह के साथ कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार यादव, उपाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, शाखा मंत्री शशि भूषण प्रसाद, संयुक्त मंत्री मान सिंह यादव, संयुक्त मंत्री राकेश कुमार, संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह, संगठन मंत्री विनय कुमार सिन्हा, संगठन मंत्री ज्ञानी राम, विनय कुमार,.काशीनाथ प्रसाद, शेषनाथ, दीपक कुमार द्वितीय, मनोज कुमार, नीरज कुमार पासवान, अभिषेक कुमार पंचम, सचिन कुमार शशि संतोष कुमार द्वितीय, प्रशांत कुमार यादव सहित यूनियन के अनेक पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.

Loading

E-paper