बाल संप्रेक्षण गृह में विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

Chhapra Desk – बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव नूर सुल्ताना के निर्देश बाल संप्रेक्षण गृह में किशोरों को उनके अधिकार एवं मुफ्त विधिक सहायता से संबंधित विषय पर जागरूक करने के लिए प्रात 10:00 बजे से विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें संप्रेक्षण गृह के सभी किशोर तथा अधीक्षक एवम अन्य पदाधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे.

जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से पैनल अधिवक्ता दुर्गेश प्रकाश बिहारी एवं पारा विधिक स्वयंसेवक विनोद कुमार द्वारा विधिक जागरूकता की क्रमवार जानकारी दी गई एवं किशोरों को मिलने वाली कनूनी सहायता को भी बताया गया. अधीक्षक बाल संप्रेक्षण गृह द्वारा भी किशोरों के हित मे हो रहे कानूनी बातो एवं सुविधाओं के संबंध मे जानकारी दी. किशोरो ने भी जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत अपने अपने समस्याओं को रखा तथा विधिक सहायता के संबंध में क्रमवार समझा.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़