दूल्हे के कार के पीछे फंसी रही एंबुलेंस ; बाराती रहे मशगूल और पुलिस देखती रही तमाशा

Chhapra Desk छपरा शहर के हृदय स्थल नगरपालिका चौक पर लगन के समय में बारात हर रोज लगती है. लिहाजा घंटों जाम लगता है. शनिवार की रात 8:15 बजे वहां पर दरवाजा लग रहा था. वाहनें रेंगती रही. इस बीच एम्बुलेंस करीब 30 मिनट तक फंसी रही.वहां पर मौजूद कुछ लोग जाम हटाने और एम्बुलेंस को निकालने का प्रयास करते नजर आए. यह दृश्य कमोबेस हर लग्न के समय देखने को मिलता है. छपरा के सबसे व्यस्त रहने वाले नगरपालिका चौक पर इस समस्या का अक्सर लोगों को सामना करना पड़ता है.

यहां आस पास में बस्ती है. यहां लोगों के सामने जगह नहीं है. ऐसे में गाजे बाजे के साथ बारात लेकर दरवाजा लगाने की रश्म पूरी की जाती है. नगरपालिका चौक के पास बारात लगती है. डीजे बजता है और तैनात पुलिस कुछ भी नहीं कर पाती है. मूकदर्शक बनी रहती है. लिहाजा जाम भी लगता है. शनिवार को भी यह नजारा दिखा. कुछ कदमों पर ही पुलिस ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात थी वैसे एंबुलेंस को प्राथमिकता के आधार पर पास दिया जाता है.

जो कि मानवता के साथ-साथ कानून का पालन भी है. लेकिन, बरात में मशगूल लोग या जाम में लगे लोग यह भूल जाते हैं कि उनकी खुशी और नादानी के कारण किसी की एंबुलेंस में ही जान जा सकती है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़