छपरा जहरीली शराब कांड : स्प्रिट सप्लाई की जांच करने भोजपुर पहुंची सारण पुलिस ; दवा कंपनी और होम्योपैथी लैबोरेटरी में भी की गयी घंटों जांच

छपरा जहरीली शराब कांड : स्प्रिट सप्लाई की जांच करने भोजपुर पहुंची सारण पुलिस ; दवा कंपनी और होम्योपैथी लैबोरेटरी में भी की गयी घंटों जांच

CHHAPRA DESK – सारण जहरीली शराब कांड के तार भोजपुर से जुड़ने की बात सामने आ रही है. उसे लेकर सारण पुलिस की टीम स्प्रिट सप्लाई की जांच करने भोजपुर पहुंची. टीम द्वारा आरा शहर से कोईलवर के गीधा औद्योगिक केंद्र स्थित दवा कंपनी और होमियोपैथी लेबोरेट्री तक की जांच की गयी. गीधा औद्योगिक केंद्र स्थित चार कंपनियों की जांच किये जाने की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि टीम शुक्रवार की शाम को ही आरा पहुंची थी.पहले आरा में जांच की गयी। उसके बाद शनिवार को गीधा औद्योगिक केंद्र स्थित होमियोपैथी दवा कंपनियों की करीब चार से पांच घंटों तक गहन जांच की गयी. कंपनियों में स्प्रिट की उपलब्धता की जानकारी ली गयी. जानकारी के अनुसार करीब बारह बजे गीधा स्थित सिमलीबस रिसर्च लेबोरेट्री पहुंची. लगभग चार से पांच घंटों तक पुलिस ने कंपनी की छानबीन की और कागजों को खंगाला। उसके बाद टीम द्वारा आसपास की अन्य दवा कंपनियों की भी जांच की गयी.

हालांकि सारण पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने स्पष्ट बचाने से बचती रही। सारण के मढ़ौरा इंस्पेक्टर का कहना है कि एक मामले में पूछताछ करने के लिए टीम आरा गयी थी. उसी कड़ी में टीम गीधा औद्योगिक केंद्र भी गयी थी. हालांकि मामला उन कंपनियों से जुड़ा नहीं था. टीम में मढ़ौरा इंस्पेक्टर अकील अहमद, दारोगा विवेक कुमार, भोजपुर मद्य निषेध निरीक्षक समेत पुलिस इंस्पेक्टर कमलेश्वर कुमार एवं गीधा ओपी प्रभारी पूनम कुमारी भी मौजूद रही. इधर, भोजपुर पुलिस भी अपने स्तर से स्प्रिट व होम्योपैथिक कंपनियों की जांच करने की तैयारी में जुट गयी है.इसे लेकर पुलिस जल्द ही जांच शुरू करेगी. एसपी संजय कुमार सिंह के अनुसार सारण टीम जांच कर लौट गयी है. सारण पुलिस से मिले संकेत के आधार पर अपने स्तर से भी स्प्रिट और होम्योपैथिक वालों की जांच की जायेगी. इसके लिए डीएम से बात कर आगे की कार्रवाई शुरू की जायेगी.

तकनीकी जांच के आधार पर आरा पहुंची सारण की टीम

सारण पुलिस की तकनीकी जांच के जरिए मिले क्लू के आधार पर स्प्रिट की सप्लाई की जांच करने आरा पहुंची थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि भोजपुर के किसी मोबाइल नंबर से सारण में बात हुई थी. उसी के आधार पर सारण पुलिस जांच करने आयी थी. बता दें कि सारण के मढ़ौरा इलाके में पिछले दिनों संदिग्ध स्थिति में जहरीली शराब पीने से कुछ लोगों की मौत हो गयी थी. उसकी जांच में जुटी पुलिस को भोजपुर से स्प्रिट की सप्लाई किये जाने की सूचना मिली थी.

दो माह से बंद चल रही कंपनी

इधर, पुलिस जांच की दौरान उपस्थित गीधा सिमलीबस रिसर्च लेबोरेट्री के निदेशक हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा की पुलिस की जांच एक रेगुलर प्रक्रिया है. यह हर वर्ष की जाती है. हालांकि उन्होंने बताया की विगत दो माह से उनकी कंपनी बंद पड़ी है. कोई उत्पादन नहीं है. स्प्रिट की उपलब्धता के बाबत उन्होंने बताया की उन्हें सरकार से हाल के महीनों में कच्चा माल प्राप्त नहीं हुआ है. उन्होंने यह भी बताया की जांच केवल आसपास की अन्य कंपनी में भी हुई है. उसका शराब कांड से कोई लेना देना नहीं है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़